गुजरात के राजकोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी नशे में धुत है। पुलिसकर्मी ने साइकिल चला रही छात्रा को कार से टक्कर मार दी। कार की टक्कर में छात्रा की साइकिल को नुकसान पहुंचा और छात्रा को भी चोट आई। हालांकि गुजरात पुलिस के जवान के नशे में होने के कारण सोशल मीडिया पर अब सवाल उठने लगे हैं।

नशे में पुलिसकर्मी ने छात्रा को मारी टक्कर

छात्रा सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के पास साइकिल से जा रही थी, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने जब कार चालक से पूछताछ की तो वह गुजरात पुलिस का जवान निकला। जब उसके नशे में होने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह तरह-तरह की बातें करने लगा। घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

पुलिस के हवाले हुए जवान

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। छात्रा के बड़े भाई ने नशे में गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी लक्ष्मीनारायण व्यास के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी सिगरेट पीते हुए दिखाई दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पुलिसकर्मी भुज पुलिस स्टेशन में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। सोशल मीडिया पर अब लोग इस घटना के बाद गुजरात में शराबबंदी को लेकर तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गुजरात में तो शराबबंदी है और शराबबंदी को सही से लागू करने के लिए जिन पर जिम्मेदारी है, वही अब शराब के नशे में है। क्या यही है गुजरात मॉडल?’ संजय पटेल ने लिखा, ‘हम तो गुजरात सरकार पर सवाल उठाएंगे, गुजरात में दारू बंदी है तो दारू कहां से आ रहा है? गुजरात में शराबबंदी सिर्फ कागजों में है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री का गृहराज्य है, वहां शराब बंदी है लेकिन इसके बावजूद किस तरह मजाक बनाया जा रहा है, हम सबके सामने है।’