लुधियाना में तीन साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गई है। हादसा एक शोरूम में हुआ, जहां मां-बाप के साथ बच्ची भी पहुंची थी। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची एक दरवाजे को पकड़कर खेल रही है, आस पास कोई नहीं है। मां-बाप थोड़ी दूर में खरीददारी कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ और बच्ची की मौत हो गई।

हादसा लुधियाना के घुमार मंडी मार्केट में मौजूद शोरूम में 24 नवंबर रात को हुआ। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची शोरूम में दाखिल होने वाले दरवाजे को पकड़कर खेल रही है। उस पर लटकती और घूमती दिखाई दे रही है। इसी दौरान अचानक दरवाजा टूट गया और बच्ची दरवाजे के नीचे आ गई।

दरवाजा गिरते ही वहां मौजूद लोग बच्ची को बचाने के लिए दौड़ पड़े। मां-बाप भी वहां पहुंचे। घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो बेहद डरवाना है। हालांकि बच्ची के मां-बाप ने अभी तक किसी तरह की पुलिस शिकायत नहीं की है।

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मां बाप को सलाह दे रहे हैं कि बच्चों को अकेला ना छोड़ें तो वहीं कुछ लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। एक X यूजर ने लिखा, ‘माता-पिता हर समय बच्चे को रोक नहीं सकते। बच्चे भी आनंद लेना चाहते हैं। यह पूरी तरह से दुकानदार की गलती है। उन्होंने इसके दरवाजे और अन्य चीजों की ठीक से जांच क्यों नहीं की?’ एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चों पर मां बाप को हमेशा नजर रखनी चाहिए।’

एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो शोरूम मालिक की गलती है भाई ऐसा कौन सा दरवाजा होता है जो 3 साल की बच्ची के हाथ लगाने की गलती से टूट कर गिर गया?’ @HimAgain88 ने लिखा, ‘माता-पिता को अपने बच्चों की बेहतर देखभाल करनी चाहिए। कमजोर इंस्टालेशन के बारे में दुकान के मालिक से कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि ऐसे दरवाजे झूलने के लिए नहीं होते हैं।’