Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे और दिल छू लेने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों के दिलों में खास जगह बना रहा है। इस वीडियो में एक डॉगी मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैठा दिखाई देता है, और खास बात यह है कि वह दर्शन करके लौट रहे हर श्रद्धालु को अपने पंजे से आशीर्वाद देता नजर आता है। इस अनोखे दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए और कहने लगे—“पता नहीं भगवान किस रूप में आ जाएं…”

डॉगी से आशीर्वाद लेते दिखे श्रद्धालु

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि मंदिर में दर्शन करने आए लोग जैसे ही दर्शन करके बाहर निकलते हैं, द्वार पर बैठा डॉगी बड़े ही शांत और स्नेहपूर्ण तरीके से अपना पंजा आगे बढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद देता है। श्रद्धालु भी मुस्कुराते हुए उसकी ओर हाथ बढ़ाते हैं और कई लोग तो उसे प्यार से सहलाते भी हैं।

‘बिन बुलाया मेहमान…’, बेंगलुरु-वडोदरा इंडिगो फ्लाइट में टेक-ऑफ से पहले घुसा कबूतर, देखें Viral Video

मंदिर में मौजूद अन्य लोग इस नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। किसी ने शायद ही सोचा हो कि उन्हें मंदिर के बाहर इतने प्यारे और अनोखे तरीके से “आशीर्वाद” मिलेगा। यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक भी हुए और हंसे भी। एक यूजर ने लिखा, “ये तो असली द्वारपाल है, बिना भेदभाव सभी को आशीर्वाद देता है।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सच्ची भक्ति तो इसी में है—सबको प्यार दें, चाहे इंसान हो या जानवर।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई लोगों ने यह भी कहा कि भगवान हर रूप में हमारे आसपास होते हैं, बस देखने की दृष्टि चाहिए। कुछ श्रद्धालु तो डॉगी के इस व्यवहार को मंदिर की सकारात्मक ऊर्जा और वातावरण से भी जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि लोग जहां भक्ति और शांति के साथ आते हैं, जानवर भी उसी सकारात्मकता को महसूस करते हैं।

राइड के बीच में ही उखड़ने लगा झूले का बेस, देखते ही दौड़ पड़ा शख्स और किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स ने हिम्मत को किया सैल्यूट

वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। यह क्लिप न सिर्फ मनोरंजक है बल्कि यह संदेश भी देती है कि जानवरों में भी प्यार, भावनाएं और अपनापन भरपूर होता है। वे भी हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं और कई बार अपने व्यवहार से हमें अविश्वसनीय रूप से चकित कर देते हैं।

अंत में यही कहा जा सकता है — भगवान किस रूप में मिल जाएं, कोई नहीं जानता। कभी इंसान के रूप में, तो कभी एक मासूम डॉगी के आशीर्वाद में।