Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे। वीडियो में एक महिला अपने पालतू डॉगी को कहती है — “किसी को छूने मत देना पर्स, इसमें ढेर सारे पैसे हैं” — और फिर वहां से चली जाती है। इसके बाद जो हुआ, उसने इंटरनेट पर यूजर्स का दिल जीत लिया।
किसी को छूने तक नहीं दिया पर्स
वीडियो में डॉगी बड़े ही सतर्कता से अपने मालकिल के पर्स को लेकर सोफे पर बैठ जाता है और कोई जैसे ही उसे छूने की कोशिश करता है, तुरंत भौंकने लगता है। यहां तक कि महिला के अपने बच्चे जब पास आते हैं, तब भी वह उन्हें रोक देता है। वह अपने जबड़ों में पर्स को दबाकर उसकी रखवाली करता दिखाई देता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही महिला की बेटी पर्स उठाने की कोशिश करती है और पैसे मांगती है, डॉगी तुरंत भौंककर उसे चेतावनी देता है। बच्चे भी हंसने लगते हैं, लेकिन डॉगी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाता रहता है। यह दृश्य न सिर्फ मजेदार है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इंसान और जानवरों के बीच का बंधन कितना मजबूत और भरोसेमंद होता है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (Twitter) पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने इस डॉगी की वफादारी की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा — “इससे वफादार गार्ड कोई नहीं हो सकता।” तो दूसरे ने कहा — “ऐसा सिक्योरिटी गार्ड चाहिए।”
कई लोगों ने इसे “भरोसे की मिसाल” बताया और कुछ ने तो मजाक में लिखा — “अगर ये बैंक में सिक्योरिटी गार्ड बन जाए तो चोरी का सवाल ही नहीं।” बहरहाल, यह वायरल वीडियो यह साबित करता है कि जानवर सिर्फ पालतू नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह होते हैं। वो बिना बोले समझते हैं और अपने मालिक के लिए हमेशा वफादार रहते हैं।
