इसी साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़कर स्थायी रूप से शेल्टर में भेजने का एक आदेश जारी किया था, जिसके बाद देशभर में एनिमल लवर ने कोर्ट के इस फैसले को गलत बताया था। कोर्ट के इस आदेश को बेजुबान जानवरों की आजादी छीनने वाला आदेश बताया गया था। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस नियम को पूरे देश में लागू करने की बात कही थी। इन सभी के बीच आवारा कुत्तों का आतंक बदस्तूर जारी रहा।

कुत्ते ने उखाड़ फेंका गाड़ी का बंपर

कुत्तों के काटने की खबरें लगातार आती रहीं हैं। इस बीच गोवा से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक आवारा कुत्ते ने खड़ी गाड़ी के बंपर को उखाड़ फेंका। इस कुत्ते ऐसा इसलिए किया क्योंकि गाड़ी के नीचे एक दूसरा कुत्ता घुसा हुआ था जिसके मुंह में चूहा था उस चूहे को पकड़ने के लिए कुत्ते ने गाड़ी का बंपर उखाड़ फेंका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तेंदुए के हमले का शिकार बनी गाय, लाख कोशिश के बाद भी नहीं छुड़ा पाई गर्दन

डोगेश भाई ने दांतों से ही निकाल फेंका गाड़ी का बंपर

वीडियो नॉर्थ गोवा का समझ आता है, क्योंकि जिस गाड़ी को कुत्ते ने नुकसान पहुंचाया है उसका नंबर नॉर्थ गोवा का ही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह आवारा कुत्ता उस गाड़ी के नीचे से कुछ निकालने की कोशिश करता है, जब उसे कामयाबी नहीं मिलती तो उसने पहले तो गाड़ी की हेडलाट के कवर को उखाड़ फेंका। उसके बाद भी जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने अपने दांतों से ही गाड़ी का बंपर भी उखाड़ दिया।

मरे हुए चूहे के लिए कुत्ते ने गाड़ी का बंपर उखाड़ा

इसके बाद कुत्ते ने गाड़ी के नीचे से जो निकाला उसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, गाड़ी के नीचे एक और कुत्ता था जिसके मुंह में मरा हुआ चूहा था। गाड़ी का बंपर जिस कुत्ते ने निकाला वह उस चूहे को ही छीनने की कोशिश कर रहा था। गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के बाद वह मरे हुए चूहे को छीनकर वहां से चला जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर prince_prasad18 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं जबकि 80 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

माइनस 55 डिग्री में ध्यान लगाते साधु का वीडियो वायरल, सिर और दाढ़ी के बालों पर जम गई बर्फ

यहां देखें वायरल वीडियो