BAGHPAT ias jitendra pratap singh news in hindi: यूपी के बागपत में IAS अधिकारी ने Bilseri के हजारों बोलतों पर बुल्डोजर चलवा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर इस घटना की वजह क्या है? यहां के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर पीने के लिए ‘Bisleri’ की पानी की बोतल दी गई थी। इसके बाद वे हाथ में बोतल लेकर देखते रहे। असल में बोतल के ऊपर Bisleri नहीं Bilseri लिखा हुआ था। यानी यह Bisleri का ओरिजनल पीने का पानी नहीं था। डीएम ने देखते ही फट से पकड़ लिया और फिर भड़क गए।
इसके बाद डीएम ने एक्शन लेते हुए बागपत में नकली पेयजल और खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई की। डीएम ने नकली ब्रांड के गोदाम पर छापा पड़वाया और 2600 से अधिक बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया।
क्या है पूरा मामला?
बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिले की पुलिस चौकी निवाड़ गए थे। जहां उन्हें Bisleri के पानी की बोतल की जगह Bilseri की बोतल दी गई थी। उन्होंने देखते ही नकली बोतल पहचान ली। वे बोतल देखकर हैरान रह गए। इस पानी के बोतल पर फूड लाइसेंस नंबर भी नहीं था। इसके बाद उन्होंने नकली पानी के बोतल बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। डीएम का आदेश मिलने के बाद टीम ने बुलडोजर चलवाकर दो हजार से अधिक नकली पानी की बोतलों को नष्ट करवाया।
हर तरफ हो रही चर्चा
इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है। साथ ही डीएम के तेज दिमाग की भी तारीफ हो रही है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि जिलाधिकारी महोदय को मिला पानी तो तुरंत कार्रवाई हो गई जबकि पूरे देश में ट्रेनों में और बाजार में इसी तरह से सप्लाई हो रहा है आम जनता लेने को मजबूर रहता है तब किसी प्रशासन वाले को नहीं दिखता और न ही कोई विधिक करवाई होती है। मतलब आम जनता के स्वास्थ्य का कोई महत्व नहीं है जबकि नेता और अधिकारी ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। एक अन्य ने लिखा है कि हम तो नल का पानी पीते हैं तो कार्रवाई किस पर होगी।