आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने हाल ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीर को शेयर कर दिनेश लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव भोजपुरी समाज का अभिभावक बताया है। इस पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव से निरहुआ ने की मुलाकात

दिनेश लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की तस्वीर को शेयर कर लिखा है, “आज भोजपुरिया समाज के अभिभावक, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के आशिर्वाद लेने के साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ के जानकारी लिया। मा0 लालू जी के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हमारी यह पहली मुलाकात थी। हमने भोजपुरी को लेकर खूब चर्चा की।”

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

दिनेश लाल यादव के इस ट्वीट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। गौरव पाण्डेय ने लिखा, ‘चारा घोटाले में कोई बातचीत हुई क्या? ED की कार्रवाई जारी रहेगी?’ विनय गर्ग नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यही हमारी गौरवशाली संस्कृति का दर्शन है, जहां हम कर्म युद्ध में एक दूसरे को पराजित करने के लिए पुरजोर प्रयत्न करते हैं, तो दूसरी तरफ कर्मयुद्ध के बाहर सामाजिक स्तर पर उनसे आशीर्वाद भी लेते हैं। इसी को कहते है मतभेद रखना, मनभेद नहीं।’

अंशुमान सिंह ने लिखा, ‘भोजपुरिया समाज के अभिभावक नहीं निरहुआ जी, वह सजायाफ्ता मुजरिम हैं, जो जमानत पर बाहर हैं।’ मिंटू यादव ने लिखा, ‘अपने पुरखों से हमेशा मिलते रहना चाहिए, चाहे आप किसी भी पार्टी में हों, उस से कोई फर्क नहीं पड़ता।’ विजय श्रीवास्तव ने लिखा, ‘चोरी का अपराध सिद्ध हुआ है उनपर और सजा मिली हुई है, फिर भी इतना गुणगान?’

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुए तकरीबन 8 महीने बीत चुके हैं। 5 दिसम्बर 2022 को सिंगापूर में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट सफल हुआ था। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान दी थी। वहीं दिनेश लाल यादव भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर आजमगढ़ से चुनाव जीतकर सांसद बने थे।