आईपीएस 2023 में तमाम भाषाओं के साथ ही साथ भोजपुरी में कॉमेंट्री सुनने को मिल रही है। भोजपुरी कॉमेंट्री सुनते हुए आईपीएस देखना लोगों के लिए काफी मनोरंजक साबित हो रहा है। भोजपुरी सिनेमा के कई अभिनेता आईपीएल मैच की कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच दिनेश लाल यादव और आम्रपाली जब कॉमेंट्री कर रहे थे तो यह सवाल उठा कि अगर तीन विकेट लेने को हैट्रिक कहा जाता है तो चार विकेट लगातार लेने को क्या कहेंगे?

भोजपुरी कॉमेंट्री का वीडियो हो रहा वायरल

आईपीएल कॉमेंट्री के दौरान दिनेश लाल यादव से पूछा गया कि अगर तीन विकेट गिरने पर हैट्रिक कहते हैं तो चार विकेट गिरने पर क्या कहेंगे? इस पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि अगर तीन विकेट को हैट्रिक तो चार विकेट गिरने पर चैट्रिक होगा। वहीं आम्रपाली दुबे से जब यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले चौट्रिक कहा लेकिन फिर बाद उन्होंने कहा कि चैट्रिक ही कहेंगे। भोजपुरी में हुई इस बातचीत को सुनकर लोग ठहाका मारने लगे।

इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

आशू नाम के यूजर ने लिखा कि अगर पांच विकेट गिर गए तो पैकट्रिक कहेंगे? एक यूजर ने लिखा कि मैं तो यही सोच कर परेशान हूं कि भारत का विकास कहां हो रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कॉमेंट्री में आम्रपाली का क्या काम था मुझे यही जानना था। एक यूजर ने लिखा कि मुझे आम्रपाली दुबे और निरहुआ को कॉमेंट्री करते देख बहुत ख़ुशी हुई है। बस यही पूछना था कि आखिर ये लोग सीखे कहां से हैं?

नीरज नाम के यूजर ने लिखा कि भोजपुरी कॉमेंट्री वालों ने गर्दा उड़ा दिए हैं, एक दम मजा ला रहे हैं। शमशेर नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे भोजपुरी को लेकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि हां मैं भी भोजपुरिया हूं। एक यूजर ने लिखा कि ये लोग गजब कर रहे हैं, जिसको नहीं पता होगा उसको तो यही लगेगा कि चार विकेट लेने को चौट्रिक कहते हैं। कम से कम कोई ऐसा भी रहना चाहिए जो इन्हें भी सिखा सके।

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का अधिकार जियो सिनेमा के पास है, जिसमें मैचों की कॉमेंट्री का प्रसारण 12 भारतीय भाषाओं में किया जा रहा है। हालांकि भोजपुरी कॉमेंट्री लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लगातार भोजपुरी कॉमेंट्री के क्लिप वायरल हो रहे हैं और मीम बनाये जा रहे हैं।