कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह बैठे हुए थे। उसी मंच पर पंडित श्री श्री रविशंकर एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ खड़े होकर पाकिस्तान में आतंकवाद की बात कर रहे हैं।

जिसमें वह कह रहे हैं कि दुनिया में जैसे और देश आतंकवाद से त्रस्त हैं उतना ही पाकिस्तान भी आतंकवाद से त्रस्त है। उसके बाद श्री श्री रविशंकर मुस्लिम व्यक्ति को माइक पकड़ाते हुए कह रहे हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद साथ – साथ चले। जिसके बाद मुस्लिम व्यक्ति उसी मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है।

यह वीडियो @yogendra_INC टि्वटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया कि विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा के मुंह में उस वक़्त दही क्यों जम गया था जब एमपी के सीएम शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह की उपस्थिति में श्रीश्री रविशंकर जी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था? जबकि उज्जैन की घटना में इस नारे के लगने की कोई पुष्टि नही हुई है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि भाजपा के अलग अलग लोगों के लिए अलग-अलग मापदंड हैं।

इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि कांग्रेस जब तक देश विरोधियों का बचाव करेगी, तो गर्त में जाएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन से 20 अगस्त को निकाले गए मोहर्रम के जुलूस में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 15 लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया है।