Devendra Fadanvis: ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा…। देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा? इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण देरेकर ने यह दावा किया है मुख्यमंत्री पद की शपथ फडणवीस ही लेंगे।
अभी तक के रुझानों के हिसाब से तो यही हवा बन रही है कि एक बार फिर से महायुति की सरकार बन सकती है। हालांकि अभी तक कई सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। रुझानों के हिसाब से महायुति ने बहुमत का आंकड़ा कबका पार कर लिया है, अब तो 200 के पार भी पहुंच गई है। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि “एक है तो सेफ है, मोदी है तो मुमकिन है।” इसी बीच जब बीजेपी वाली महायुति जीत की तरफ बढ़ रही है तो फडणवीस का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे कई लोगों ने दोबारा शेयर किया है, वहीं लोग भर-भर के इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
वीडियो में फडणवीस कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर आऊंगा…’। यह वीडियो 2019 है जब सबसे बड़ा दल होने के बाद भी वे विपक्ष में थे। इस वीडियो पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि किसी के बुरे समय में उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि वक्त सबका आता है। वह वे विपक्ष में थे और आज सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं।
मां सरिता फडणवीस का दावा, बेटा बनेगा सीएम
इस बीच फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने का भी कहना है कि वे मुख्यमंत् जरूर बनेंगे, हालांकि अभी तक सीएम चेहरे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हर तरफ यही चर्चा है कि महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे होंगे या फिर फडणवीस? इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण ने मीडिया से कहा है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि जनता उन्हें इतना प्रेम करती है। इस बार सीएम देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद मिलना चाहिए, हालांकि राज्य में बीजेपी सबसे पड़ी पार्टी बनकर उभरी है ऐसे में देखना होगा कि सीएम पद के लिए किसने नाम की घोषणा की जाती है।
Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE
देखें वायरल वीडियो-