Desi Jugaad Viral Video: भारतीय लोग अपनी समझदारी और देसी जुगाड़ के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो दिखाते हैं कि कैसे थोड़ी-सी अलग सोच और मेहनत से बड़ी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने छत पर गेहूं सुखाने का बेहद अनोखा तरीका (Desi Jugaad) निकाला है।
पक्षी अनाज को जूठा नहीं कर पाएंगे
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gaurav_lal_yadav ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने छत पर गेहूं सुखाने के लिए पूरे अनाज को मच्छरदानी (Mosquito Net) से ढक दिया है। मच्छरदानी को चारों ओर गमला और डंडों से टिकाकर एक तरह का पारदर्शी तंबू बना दिया गया है। इस जुगाड़ से गेहूं पर धूप भी पड़ती है और चिड़िया या अन्य पक्षी अनाज को जूठा नहीं कर पाते।
प्रेमिका संग पकड़ने पर पति की जमकर की पिटाई, दो दिन पहले ही परिवार संग दिवाली मनाने आया था शख्स, Viral Video
यह देसी इनोवेशन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं — “वाह भाई, यह तो बहुत बढ़िया तरीका है!” तो वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा — “अब चिड़िया भी सोचेंगी कि इंसानों की अक्ल से पंगा न लिया जाए।” जबकि कुछ ने कहा कि उनके घर में इस जुगाड़ का कई साल से इस्तेमाल हो रहा है।
कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि यह तरीका छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान बहुत उपयोगी साबित हो सकता है, जब घरों में अनाज, गेहूं या चावल सुखाने की परंपरा होती है। अब मच्छरदानी के इस आसान उपाय से अनाज सुरक्षित रहेगा और स्वच्छ भी रहेगा।
यह वीडियो न सिर्फ एक घरेलू जुगाड़ को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि भारत के आम लोग कितने रचनात्मक (Creative) और प्रैक्टिकल सोच रखते हैं। महंगे उपकरण या मशीनों की जरूरत नहीं — बस थोड़ी सी समझ और मेहनत से ही बड़ी समस्या का हल निकल सकता है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को “साल का बेस्ट जुगाड़” बता रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कितने लोग इस आइडिया को अपनाते हैं, खासकर त्योहारी सीजन में।