उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग चल रही है। भाजपा के तमाम नेता सपा नेताओं को गुंडा कह रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से भी लगातार पलटवार किया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर कहा है कि सपाइयों की बेचैनी देखकर मैं आनंदित हूं।
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya, UP) ने ट्वीट किया, “मुद्दा विहीन,सत्ता विहीन सैफई परिवार के सदस्यों और अखिलेश यादव जी (Akhilesh Yadav) के गुंडों अपराधियों, संस्कारहीनता के शिकार हो चुके सपाइयों की बेचैनी देखकर मैं आनंदित हूं। भाजपा का लक्ष्य,सबका साथ सबका विकास! सपा का मतलब गुंडों अपराधियों दंगाइयों का साथ परिवार का विकास है!” सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
@VipinNagars3100 यूजर ने लिखा कि सत्ता, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तुम्हारा है, उसके बाद भी प्रदेश मे गुंडे अपराधियों का बोलबाला है तो ये नाकामी है आपकी माननीय मंत्री जी, अच्छा सुनो स्टूल की व्यवस्था को बिगड़ने ना देना नहीं तो कुर्सी कल्चर हावी हो जायगा प्रदेश में। @EKVillainOO7 यूजर ने लिखा कि सर, आपसे अच्छा तो उनका स्वामी प्रसाद मौर्या है। कम से कम सही-गलत किसी भी तरीके से सबको हिला रखा है और सुर्खियों में बना हुआ है। OBC वर्ग आपसे ज्यादा उसके साथ दिख रहा है। आप भी कुछ अच्छा प्लान करिए।
@YadavArvind786 यूजर ने लिखा कि बनना है तो अखिलेश की तरह पिछडो का लीडर बनना, वरना नेता तो केपी मौर्य भी हैं। @Jnyadav001 यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव और पिछड़ों को कोसकर कर आनंदित रहिए लेकिन जातिगत जनगणना पर खड़े रहिएगा? @sharvendrapyg यूजर ने लिखा कि जो मुकदमे आपके खिलाफ है ,उनका भी जिक्र करिए। वो किस श्रेणी में आते है? एक यूजर ने लिखा कि आनंद तो गजब चीज है, ज्यादा देर टिकती कहां है? सब समय का चक्र है, महोदय।
बता दें कि विधान परिषद में जीत के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया कि MLC चुनाव में भाजपा की एकतरफ़ा जीत लोगों के भरोसे की जीत, सपा पांच MLC सीटों में एक भी नहीं जीत सकी। यह डूबता जहाज़ इसका कोई भविष्य नहीं बचा। सबका साथ सबका विकास की जीत, सपा का समाज को बांटने का जहर बेअसर हो गया। अखिलेश यादव का गुंडों के बूते यूपी चुनावों में जीत का युग समाप्त।