मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट के बाद से ही विपक्ष कई तरीके के सवाल उठा रहा है। भाजपा इस बजट को देश के सभी वर्गो के लिए बढ़िया बता रही है तो वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान नहीं रखा है। विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्ववीट कर निशाना साधा है। यूपी डिप्टी सीएम द्वारा किये गए ट्ववीट पर लोगों ने जवाब दिया है।
यूपी डिप्टी सीएम ने विपक्ष ने साधा निशाना
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा,”अमृत काल के पहले चमत्कारिक बजट से समूचा विपक्ष रतौंधी का शिकार हो गया है।” जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि भारतवर्ष में अमृत काल है और पाकिस्तान में आतंक काल। वहीं, उन्होंने बजट को लेकर कहा था कि यह गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। बजट आने से पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए बजट बहुत अच्छा होगा लेकिन भाजपा और मोदी विरोधियों के लिए ख़राब होगा।
लोगों के रिएक्शन
सपा नेता विपिन नागर ने लिखा,”जिस प्रदेश की बागडोर तुम जैसो के हाथ मे हो उस प्रदेश मे बीमारियों के अलावा और होगा भी क्या। जिस बजट से रतोंधी जैसा रोग हो जाये। वो चमत्कारिक नहीं बीमारू बजट बोला जायगा। स्टूल शास्त्र के पैरा नंबर 4 पर स्पष्ट लिखा हुआ है। ऐसा क्या चमत्कार हो गया स्टूल की जगह कुर्सी की व्यवस्था हो गयी क्या आपके लिए इस बजट में?” @MayankYadavAdv नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- रतौंधी विपक्ष के हुई, असर आप पर दिख रहा, ये कैसा चमत्कार है?
@shivayadav87 नाम के एक यूजर ने कटाक्ष कर लिखा- इस साल का इससे बेहतर मजाक नहीं हो सकता है। @Adarshvwastha नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अमृत काल में कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग दुष्कर्म का शिकार,मगर जिम्मेदार बजट के दिखावे में मस्त।” @ikcmishra नाम के एक यूजर ने गुस्से वाली इमोजी के साथ सवाल किया- ये एक मंत्री जी की भाषा है? @p69104375 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि मैंने हिंडनबर्ग को अमृतबर्ग कर दिया है ताकि अमृत पीढ़ी के लोग नाम सही बोलें। अमृत काल में शेयर बाज़ार की चिन्ता की ज़रूरत नहीं, आपके शेयर अमर हो चुके हैं। बाकी कल अमर हो जाएँगे। अमृत पीढ़ी RO वॉटर या कोक पीना बंद कर दे। अमृत के बाद कोक अपाच्य होता है। अमृत समाचार समाप्त हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट पर कहा कि भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बनता है। वहीं, डिंपल यादव ने भी बजट पर सवाल खड़ा किया है।