Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक किशोरी पर रील का इस कदर असर हुआ कि वो घर से भाग गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कपल गोल्स वाले रील से प्रभावित होकर, बाहरी उत्तरी दिल्ली की रहने वाली किशोरी कथित तौर पर अपने 19 वर्षीय पड़ोसी के साथ भाग गई थी। अब एक साल से अधिक समय बाद पुलिस ने उसे बरामद किया और परिजनों के सुपुर्द किया।

20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा

रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा, “16 वर्षीय लड़की 3 फरवरी, 2024 को नरेला से लापता हो गई थी। उसके लापता होने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आखिरकार उसे आगरा में पाया गया।” दिल्ली पुलिस ने उसे बरामद करने के लिए सूचना देने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें – ग्रेटर नोएडा में महिला की मौत, गाय का दूध पीने से बिगड़ी थी तबीयत, रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी चौंके

अधिकारी ने कहा कि लड़की अपने पड़ोसी, जो कि उसका एक्स क्लासमेट था, के बहकावे में आकर उसके साथ भाग गई। उसे विश्वास था कि उनकी यात्रा रोमांटिक फिल्मों की कहानियों की तरह होगी। उसके परिवार ने 3 दिसंबर को नरेला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई।

आगरा में किशोरी को किया गया बरामद

एफआईआर दर्ज होने के बाद, क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने लड़की का पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई। अधिकारी ने कहा, “सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करके, टीम ने पाया कि लड़की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू और कश्मीर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी। टीम ने जम्मू और कश्मीर से मुंबई और आखिरकार आगरा तक उसकी गतिविधियों का पता लगाया।”

यह भी पढ़ें – यूट्यूब पर देखा डाइट प्लान फॉलो कर रही थी इंफ्लूएंसर, कुछ दिनों बाद हुआ कुछ ऐसा दौड़ी-भागी पहुंची हॉस्पिटल

उन्होंने आगे कहा, “21 मार्च को एक सूचना मिली कि वो ताजमहल के पास रह रही है। पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा और उसे रेस्क्यू किया।” लड़की ने खुलासा किया कि वो रोमांटिक रोमांच में विश्वास करके अपने पड़ोसी के साथ भाग गई थी।

हालांकि, मुंबई जाने के बाद वो निराश हो गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद वो आगरा चली गई और अपना पेट पालने के लिए अजीबो-गरीब काम करने लगी। पुलिस ने उस व्यक्ति के बारे में जानकारी शेयर नहीं की जिसके साथ वह भागी थी।