Ramleela Lord Ram Heart Attack: देशभर में शारदीय नवरात्री की देशभर में धूम है। विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन कराया जा रहा है। इसी दौरान एक रामलीला का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कलाकार को स्टेज पर ही मंचन के दौरन दिल का दौरा पड़ता दिख रहा है। उक्त कलाकार रामलीला में राम की भूमिका निभा रहा था।

आज तक में छपी रिपोर्ट के अनुसार वीडियो दिल्ली के शाहदारा इलाके में आयोजित एक रामलीला का है। राम का किरदार निभा रहे कलाकार सुशील कौशिक को स्टेज पर ही अचानक सीने में तेज दर्द उठा और सीने पर हाथ रखते हुए स्टेज के पीछे चले गए। ऐसे में उसे आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुशील विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कौशिक मंच पर अपना डॉयलोग बोल रहे थे। इसी दौरान वे खड़े हुए, अपने सीने पर हाथ रखा और स्टेज के पीछे चले गए। ये देख सभी चौंक जाते हैं।

पुलिस के मुताबिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर सुशील राम भक्त थे और रामलीला में राम की ही भूमिका निभाते थे। इस बार भी वो ऐसा ही कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

रामलीला जय श्री रामलीला विश्वकर्मा नगर की ओर से आयोजित कराई जा रही है। बता दें कि ऐसे अचानक दिल का दौरा पड़ना कोई नई बात नहीं है। कोरोना काल के बाद ये बिल्कुल आम बात हो गई है। मौत ने कई लोगों को इसी तरह चुपके से अपनी आगोश में ले लिया है। कभी दोस्तों के साथ नाचते हुए, तो कभी जिम में वर्कआउट करते हुए लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा और उनकी मौत हो जा रही।

बीते दिनों तो एक नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। ऐसे आरोप लगे थे कि कोरोना वैक्सीन लेने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लेकिन इस बात की किसी भी जांच में पुष्टि नहीं हुई है।