दिल्ली भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Delhi BJP MP Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर रहे हैं। गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के नतीजों के बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई है। गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
गौतम गंभीर ने अमित शाह से की मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर लिखा, “माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और पूर्वी दिल्ली लोकसभा में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की!” सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
संजय शर्मा ने लिखा कि अब तो कोरोना भी नहीं है तब भी आपको इतनी दूर बैठाया। एक खिलाड़ी का यह अपमान देखकर बुरा लगता है। गौतम जी परेशान मत होना, समय-समय की बात है। @Rahultahiliani9 यूजर ने लिखा कि इतनी दूर क्यों बिठाया गया है? @Pnkjdwivedisdl यूजर ने लिखा कि अमित शाह जी को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे आप वर्ल्ड कप के फाइनल में 0 पर आउट हो गए। @DeependraMSinha यूजर ने लिखा कि पूर्वी दिल्ली की समस्याओं पर बातचीत करते समय दिल्ली के सांसद को इतनी दूरी पर बैठना पड़ा? क्या यही वर्तमान भाजपा में आंतरिक प्रजातंत्र की तस्वीर है?
@dibnesh यूजर ने लिखा कि देश के लिए खेलने वाला क्रिकेटर, जिसने कई मौक़ों पर देश के लिए मैच जिताकर भारत के लोगों का न केवल मान बढ़ाया बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया, आज इस तरह बैठना शर्म की बात है। @cavimalagarwal यूजर ने लिखा कि क्या सांसद से इतनी दूर से बात करना उसकी बेइज्जती नहीं है ? इतना घमंड अच्छा नहीं ? एक यूजर ने लिखा कि जब इतनी दूर ही बैठाना था तो सामने फोटो रखकर मोबाइल मैसेज कर देते, काम उसमें भी हो जाता। @puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि एक्सप्रेशन से लग रहा है अमित शाह जी क्लास ले रहें हैं आप की।
@shwetayc16 यूजर ने लिखा कि गंभीर जी, आप गृह मंत्री के साथ उनके सोफे पर क्यों नहीं बैठे? ये फोटो देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा कि आप दोनों में से कोई एक आज भी छुआछूत की कुरीति को गले लगाए हुए हैं। आखिर इतनी दूर बैठने की वजह क्या होगी? सोशल मीडिया पर तमाम लोग तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।