दिल्ली मेट्रो लगातार विवादों में बनी हुई है। एक के बाद एक वीडियो वायरल होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को सीधी चेतावनी दी है। मेट्रो वायरल गर्ल के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें अश्लील हरकतें दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो को खूब ट्रोल किया और आक्रोश व्यक्त किया है।
मेट्रो के वायरल वीडियो पर बवाल
लड़के का वीडियो वायरल होने के बाद DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘वायरल वीडियो में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से मास्टरबेशन करते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली मेट्रो में इस तरह के अधिक मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।” वहीं दिल्ली महिला आयोग की तरफ से नोटिस जरिये किये जाने की भी जानकारी सामने आ रही है।
क्या बोला DMRC?
वहीं इस मामले पर अधिक विवाद बढ़ता देख DMRC ने कहा- हम यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं। यदि अन्य यात्री इस तरह के आपत्तिजनक व्यवहार को देखते हैं, तो उन्हें कॉरिडोर, स्टेशन, टाइम आदि का विवरण देते हुए तुरंत DMRC हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देनी चाहिए।
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@DelhiiteMohit यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो अश्लील और भद्दी हरकतों का अड्डा बन गई है। भद्दे कपड़े, गालियां, अश्लील हरकतें.. अब ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, क्या हो रहा है दिल्ली मेट्रो में? कहां जा रहे हैं हम? न कोई शर्म, न बच्चों का न बुजुर्गो का, न माता पिता का लिहाज, सार्वजनिक स्थान को गंदा क्यों कर रहे हो? समाज का हर वर्ग मेट्रो में सफर करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर इस लड़के की धुलाई किसी ने क्यों नहीं की, जब यह इस तरह की हरकतें कर रहा था?
एक यूजर ने लिखा कि एक हमारा जमाना था, रेडिओ में सार्वजनिक रूप से गाना तक ना सुनते थे और एक ये दिल्ली मेट्रो है जहां छोरे छोरियां क्या-क्या करते नजर आ रहे हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो आजकल कुछ ज्यादा ही बदनाम हो रही है, अगर सरकार ने जल्दी से कोई कदम नहीं उठाया तो पटना जंक्शन वाले सीन चलती मेट्रो में देखने को मिलेगी। एक यूजर ने लिखा कि क्यों दिल्ली पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है क्यों इन लोगों पर कोई एक्शन नहीं लेती है। इन लोगों की वजह से समाज को कितना नुकसान हो रहा है?