Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खचाखच भरे मेट्रो स्टेशन पर दो युवक एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं। जबकि एक महिला बीच बचाव करने की कोशिश कर रही है। वहीं, वीडियो में अन्य यात्री भी झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
एक-दूसरे के काफी करीब बैठा था कपल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है कि संबंध में दावा किया गया है कि घटना राजीव चौक से जनकपुरी वेस्ट रूट की मेट्रो की है। कथित तौर पर मेट्रो में एक कपल एक-दूसरे के काफी करीब बैठा था। हालांकि, बगल में खड़े एक युवक को यह सब नागवार गुजरा और उसने कपल को टोका — “भाई साहब, ये मेट्रो है या मूवी का प्राइवेट थिएटर?”
कथित तौर पर इस टिप्पणी के बाद कपल और सिंगल लड़के के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव करने आई युवती पर भी अटैक किया गया। लड़ाई करते-करते वे मेट्रो से नीचे स्टेशन पर उतर गए और वहां भी मारपीट की। किसी ने इस पूरी बहस और मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
हालांकि, यूजर्स की राय वायरल वीडियो पर बंटी हुई है। कुछ ने मारपीट को बेवजह का बवाल बताया। जबकि कुछ ने पब्लिक प्लेस पर कैसे बिहेव करना चाहिए इसपर चर्चा की। DMRC ने फिलहाल मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह घटना एक बार यह सोचने पर मजबूर करती है कि पब्लिक प्लेसेज़ में कैसा व्यवहार करना चाहिए।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हाथ उठा सकता है तो ये इंसान कुछ भी कर सकता है। डर नहीं है इसको।” दूसरे यूजर ने कहा, “मजा आ गया हिंदुस्तान के लोगो को देखकर।” तीसरे यूजर ने कहा, “लड़के पर भी हाथ उठाता भाई अब क्यों भाग रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह कोई तरीका नहीं है। कपल के कुछ भी करने से शख्स को क्या दिक्कत हो रही थी। और वो बस पास बैठे ही तो थे। हद स्थिति है। मोरल पुलिसिंग रुकनी चाहिए।”
गौरतलब है कि बीते साल कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक कपल के किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में स्टेशन का नाम तो साफ दिख रहा था, लेकिन तारीख या समय नहीं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को दो हिस्सों में बांट दिया था।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का तर्क था कि इस तरह की घटनाएं कोई आपराधिक घटनाएं नहीं हैं और इनकी निंदा नहीं की जानी चाहिए। जबकि अन्य का मानना है कि ऐसे प्राइवेट मोमेंट्स को प्राइवेट ही रहना चाहिए।