दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। एक के बाद एक विवादित और आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद DMRC ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील है लेकिन दिल्ली मेट्रो में बने वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दिल्ली मेट्रो गर्ल के बाद स्कर्ट पहनकर वीडियो बनाई लड़की खूब वायरल हो रही है।
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेट्रो में कई महिला यात्री नजर आ रही हैं। लड़की ने वहीं पर डांस करना शुरू कर दिया। स्कर्ट पहनी यह लड़की कुछ देर डांस करते हुए वीडियो बनाती रही। अन्य यात्रियों का इस पर ध्यान नहीं है। हालांकि एक लड़की ने इस पर रिएक्शन दिया लेकिन वह भी चली गई। वीडियो देखने पर लगता है कि वह खुद ही अपने फ़ोन से इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रही है।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को @itz__officialroy अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर 76 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अर्जुन नाम के यूजर ने लिखा कि मैडम जी आपको पता होना चाहिए कि ये सब स्टेज पर अच्छा लगता है मेट्रो में नहीं। मेट्रो वालों की बात आपकी समझ में नहीं आ रही है क्या?
अंकित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि घर नहीं है? अनाथ हैं क्या? ये सब घर पर जाकर करो। इसीलिए डीएमआरसी ने ये सब बन कर दिया है। अब कुछ दिनों में ट्रैवलर के फोन से इंस्टा, फेसबुक को अनइंस्टॉल कर चढ़ने देंगे मेट्रो में। लक्ष्य नाम के यूजर ने लिखा कि दीदी, आपको डर नहीं लगता है ऐसे डांस करने में। राज नाम के यूजर ने लिखा कि जल्द ही दिल्ली मेट्रो में मोबाइल, कैमरा निकालना भी बंद होने वाला है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने कई बार एडवाइजारी जारी कर चुका है कि यात्री ऐसा कोई काम ना करें जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हो, या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचे। दिल्ली मेट्रो ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत शिकायत करने की बात कही है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी बात कही है।