दिल्ली मेट्रो के एक के बाद एक वीडियो वायरल होने के बाद DMRC विवादों में था। लोगों ने मेट्रो में अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग थी तो DMRC की तरफ से कहा गया कि यात्रियों से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच अब एक युवक मेट्रो में बैठे कपल का वीडियो शेयर DMRC से शिकायत कर दी, इसके बाद तो लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
यूजर ने DMRC से की शिकायत
@abhi_thakurnew ट्विटर यूजर ने दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे कपल का वीडियो शेयर कर कहा कि ये क्या है DMRC? मुझे बड़ा अजीब लग रहा है, मेरी मदद करें। हालांकि वीडियो में कपल बैठे हुए मेट्रो में यात्रा करते नजर आ रहे हैं। ट्विटर यूजर के वीडियो बनाने और शिकायत करने पर लोगों ने तमाम तरह की सलाह देनी शुरू कर दी।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@KabirPandit यूजर ने लिखा कि दो युवा साथ में ख़ुशी से बैठे हुए हैं, ये तो अच्छी बात है। इसके जवाब शिकायतकर्ता ने कहा कि वो सिर्फ बैठे हुए नहीं थे, बल्कि आगे का वीडियो मैंने खुद शर्म की वजह से नहीं बनाई। @tee2799 यूजर ने लिखा कि यह कैसे अजीब है? ओवर रिएक्ट करना बंद करें और आप उनका वीडियो बनाने के बजाय दूसरी तरफ भी तो देख सकते थे।
@PriyankaLahiri_ यूजर ने लिखा कि ऐसे वीडियो बनाकर शेयर करना, आपको कानूनी मुसीबत में डाल सकता है। @mymagicview यूजर ने लिखा कि क्या प्रॉब्लम है? घर में रहा करो बाहर की दुनिया तुम्हारे लिए नहीं। और हाँ मेरे देश को अफ़ग़ानिस्तान मत बनाओ। @mimansashekhar यूजर ने लिखा कि सच बताना भैया, बस पब्लिसिटी के लिए ही ट्वीट किये हो ना?
बता दें कि वीडियो को ट्विटर यूजर ने 12 मई नॉएडा से शेयर किया है, जिसे अब तक 889k लोगों ने देखा है। वीडियो में कुछ आपत्तिजनक ना दिखने पर सोशल मीडिया पर लोग शिकायत करने वाले युवक पर ही भड़क गए और कहा कि इसमें आपत्तिजनक क्या है? और अगर आपको तकलीफ है तो आप वहां से हट जाइए।
दिल्ली मेट्रो में फर्श पर बैठे कपल का लिपलॉक वायरल, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
मेट्रो में कपल के किसिंग वीडियो वायरल होने पर DMRC ने क्या बोला?