दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड गाड़ी की वजह से एक और परिवार में मातम छा गया है। दरअसल, रविवार को मेरठ से दिल्ली आने वाली साइड पर गाजियाबाद के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ। रॉन्ग साइड आ रही एक कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटे की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया जिसका वीडियो अब वायरल है।
कहां हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गाजियाबाद जिले के महरौली के पास हुआ है। रविवार रात 8 बजे के करीब दिल्ली के मधु विहार निवासी यश गौतम (20) अपनी मां मंजू (40) के साथ स्कूटी पर सवार होकर मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे। महरौली पुल पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार रॉन्ग साइड आ रही थी। दोनों में ऐसी भीषण टक्कर हुई कि स्कूटी सवार दोनों लोग हवा में उछलकर बहुत दूर जाकर गिरे।
पुलिस ने कार ड्राइवर को किया अरेस्ट
इस हादसे में घायल स्कूटी सवार दोनों लोगों को तुरंत नजदीक के मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बीती रात दोनों मां-बेटे ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यश ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उसकी मां ने हेलमेट नहीं लगाया था।
कार और स्कूटी सवार दोनों की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
आपको बता दें कि इस हादसे में सिर्फ कार ड्राइवर की ही गलती नहीं है बल्कि स्कूटी चालक की भी गलती थी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हाईवे पर दुपहिया वाहनों को फर्राटे भरते हुए देखा जा सकता है। वहीं कार ड्राइवर का रॉन्ग साइड आना अपराध था। इससे पहले भी इस हाईवे पर इस तरह के हादसे होते रहे हैं।
