दिल्ली MCD चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने सामने हैं। तीनों पार्टियां प्रचार में लगी हुई हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 20 नवंबर को नुक्कड़ सभा किया तो भाजपा की तरफ से असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) के साथ रोड शो किया और लोगों को संबोधित भी किया। इसी दौरान असम सीएम ने लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ कानून बनाये जाने की मांग भी की है।
MCD चुनाव में क्या बोले असम सीएम?
असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इसके साथ उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब (Aaftab Amin Poonawala) का जिक्र कर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हमें दिल्ली को बचाना है, हमें देश को बचाना है। हमें ऐसी शक्ति का निर्माण करना है जिससे किसी के ऊपर जुल्म ना लो। कोई देश की जनता के ऊपर अत्याचार ना कर पाए।”
“आफताब नहीं, लव जिहाद के खिलाफ कानून चाहिए”
हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा, “हमारे देश को आफताब नहीं चाहिए, हमारे देश को श्री राम जैसा भगवान चाहिए। मोदी जैसा नेता चाहिए और हमारे देश में हमेशा सिविल कोड (Civil Code) चाहिए, लव जिहाद के खिलाफ कानून चाहिए।” उन्होंने कहा कि अगर कोई आफताब निकले तो उसे सीधा फांसी मिलना चाहिए। हमारे देश को ऐसा कानून चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर टिप्पणियां कर रहे हैं।
@JenaSofen यूजर ने लिखा कि MCD लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाएगी? इसके लिए संसद और विधानसभा ही काफी नहीं है क्या? म्युनिसिपल इलेक्शन के एजेंडे और इन धर्मांधों की जय-जयकार करने वाले लोगों की मूर्खता को देखिए। @Anujalankar9 यूजर ने लिखा कि ये चुनाव लोकसभा और विधानसभा का नहीं बल्कि MCD का है, जहां हिंदू-मुसलमान और लव जिहाद पर कानून बनाये जाने को लेकर वोट मांगे जा रहे हैं। @Jitende54250790 यूजर ने असम सीएम के बयान पर जवाब देते हुए लिखा कि सरकार तो आपकी ही है, क्यों नहीं बना लेते कानून?
एक यूजर ने लिखा कि तो लव जिहाद के खिलाफ कानून क्यों नहीं बना लेते, आपको कौन रोक रहा है? म्युनिसिपल चुनाव में लव जिहाद कानून पर वोट मांगे जा रहे है, वाह भाई वाह! @JayasawalVishnu यूजर ने लिखा कि भाजपा कि स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि नगर निगम का चुनाव के लिए दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री प्रचार करने के लिए आ रहें हैं। अभिषेक गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव में बीजेपी वाले कूड़े पर बात करने की जगह लव जिहाद पर बात कर रहे हैं। @MDIMTIAZALAM9 यूजर ने लिखा कि MCD में बीजेपी को वोट दीजिए, जिससे लव जिहाद पर कानून बनेगा और कानून बनते ही साफ सफाई, गली-मुहल्ले की सड़कें बन जाएंगी।