त्योहारी सीजन के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। 21 अक्टूबर की शाम एनसीआर के गुरुग्राम में गाड़ियों की भारी भीड़ लग गई। जिसके बाद दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ऐसे में लोग सड़कों पर घंटों फंसे रहे। जाम को लेकर एंकर सुधीर चौधरी ने एक ट्वीट किया। वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते नजर आए।

गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर लगा लंबा जाम

दिवाली और धनतेरस के पहले बाजारों में होने वाली भीड़ की वजह से दिल्ली – गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया। सिरौली से दिल्ली गुरुग्राम की सीमा व आसपास के इलाकों में घंटों जाम लगने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हाईवे पर दूर-दूर तक केवल गाड़ियां ही दिखाई दे रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाम की स्थिति सुबह से ही बढ़ रही थी लेकिन रात होते स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई।

एंकर ने किया ऐसा ट्वीट

एंकर सुधीर चौधरी ने दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर लगे लंबे जाम पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘ 5G के युग में हमारी सड़कों पर ट्रैफिक 1 जी की स्पीड से चल रहा है। बड़ी बात ये है कि सड़क मार्ग भी जाम है और आजकल हवा में मोबाइल फोन के सिग्नल भी जाम हैं। इस जाम में फंसे हुए लोगों से ठीक से फोन पर बात कर पाना भी मुश्किल है। आवाज आ रही है? ये हमारा नया हेलो है।’ आम सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं।

लोगों ने यूं ली चुटकी

प्रभात सिंह नाम के यूज़र ने कमेंट किया कि मैं तो इसे देखकर सोच रहा हूं कि कितना प्रदूषण फैल रहा होगा और इस जाम में फंसे लोगों को इतनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा होगा। रोहन नाम के एक यूजर ने लिखा – बेंगलुरु वाले तो कह रहे होंगे कि भाई ये तू कुछ भी नहीं है। रविंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ पटाखे से ज्यादा तो इस तरह की गाड़ियां नुकसान पहुंचा रही हैं।’ विनय अरविंद नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अरे भाई थोड़ा सा इंतजार करो, नितिन गडकरी जी हवा में चलने वाली बस बनवाने वाले हैं।

सरोजनी सिंह नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया- नितिन गडकरी जी, एक और लेन बनवा दीजिए। हवा में बस चलाने वाली बात बाद में करिएगा। रविंद्र ओझा नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया – अरे भाई 32 लेन और बनवा दो प्लीज। अमित नाम के इस यूजर ने लिखा कि जब मेट्रो सिटी में इस तरह का जाम लग रहा है तो और शहरों का क्या ही हाल होता होगा। अखिल त्रिपाठी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि हमें तो लगता है, इतने जाम की वजह से कुछ लोग पूरी रात चलने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंच पाए होंगे।