देश की राजधानी दिल्ली अक्सर यहां के लोगों की हरकतों की वजह से शर्मसार होती है। कभी मेट्रो में लोगों की हरकतें तो कभी रोड रेज की घटना मानवता को शर्मसार करती है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसने दिल्लीवासियों को फिर शर्म से पानी-पानी कर दिया है। वायरल वीडियो में एक कपल बाइक पर खुल्लम खुल्ला रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं दोनों ने ट्रैफिक रूल्स की भी धज्जियां उड़ाई हैं। लोग इस कपल के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग कर रहे हैं।

कहां का है यह वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के विकासपुरी इलाके का बताया जा रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूट्यूब जर्नलिस्ट ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की फ्यूल टैंक के उपर बैठी है और जो लड़का बाइक चला रहा है उसे बार-बार गले लगाती है और किस कर रही है। बाइक के पीछे ही गुजर एक कार में से किसी ने यह वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

लोगों ने की पुलिस एक्शन की मांग

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कपल ने इस दौरान ट्रैफिक रूल्स की भी धज्जियां उड़ाई हैं। इन दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है। वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने इस कपल के खिलाफ पुलिस एक्शन की भी मांग की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कपल के व्यवहार की निंदा की और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को टैग किया।