आजकल की शादियों में होने वाली पारंपरिक रस्में पहले जैसी नहीं रह गई हैं। हल्दी और मेहंदी जैसी रस्मों में लोग देखा देखी कई एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं जो कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है जहां हल्दी सेरेमनी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक शादी का वीडियो वायरल है जिसमें एक कपल की हल्दी के दौरान हाइड्रोजन बलून (गुब्बारों) में आग लग जाती है और इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन दोनों को इंजरी हो गई। हालांकि गनीमत ये रही कि दोनों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

वीडियो में रिकॉर्ड हुआ भयावह मंजर

ट्विटर पर @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन कैमरे के सामने पोज देते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उनके पीछे कुछ लोग हाइड्रोजन गुब्बारों का पूरा गुच्छा लेकर चल रहे हैं और उन्हीं में कुछ लोग तभी कलर गन चालू कर देते हैं। कलर गन से निकलने वाली गर्मी की वजह से गुब्बारों में अचानक से आग लाग जाती है और सभी लोगों के ऊपर अचानक से आग का गुबार सा नजर आता है।

दुल्हन ने दूल्हे की उतारी ऐसी आरती, वायरल वीडियो देख यूजर्स की छूट गई हंसी, कहा – हे प्रभु, ये सब क्या देखना पड़ रहा है

दूल्हा-दुल्हन का पहुंचा नुकसान

इस वीडियो के साथ जो जानकारी शेयर की गई है उसमें बताया गया है कि गुब्बारों के फटने के बाद जो आग का गुबार उठा उससे दूल्हा और दुल्हन को नुकसान पहुंचा। दोनों के शरीर के कुछ अंग इस हादसे में जल गए। इस हादसे में दुल्हन का चेहरा और पीठ जल गई है जबकि दूल्हे की उंगलियां और पीठ भी जल गई है। दोनों के बाल भी इस हादसे में जल गए हैं।

वीडियो को देखने के बाद लोगों में नाराजगी

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया गुस्से वाली है। लोग दूल्हा और दुल्हन को इस तरह के एक्सपेरिमेंट के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इन्हें मर जाना चाहिए था ये बच कैसे गए। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि लोग आजकल क्यों सुंदर से भारतीय परंपरा को छोड़कर शादियों में वेस्टर्न कल्चर को फॉलो कर रहे हैं।

कपल ने ही शेयर किया था वीडियो

इस हादसे के वीडियो को पहले दूल्हा और दुल्हन ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, लेकिन बाद में वीडियो डिलीट कर दिया। कपल ने बताया कि उन्होंने लोगों के रिएक्शन देखने के बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया। इस घटना का शिकार होने वाले कपल ने कहा है कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जिंदगी का सबसे खास दिन इतना बुरा मोड़ ले लेगा।

यहां देखें वायरल वीडियो