अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने में ऑटो चालकों का बड़ा योगदान माना जाता है। दूसरे सूबों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में केजरीवाल ऑटो वालों को रिझाने में कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। उत्तराखंड के बाद उन्होंने पंजाब के लुधियाना में भी ऑटो चालकों से मुलाकात की।
एक ऑटो वाले ने इस दौरान उन्हें अपने घर खाने पर निमंत्रित किया। केजरीवाल ने उसका न्योता स्वीकर करते हुए पूछा कि क्या वो अपने साथ भगवंत सिंह मान और हरपाल सिंह चीमा को भी ला सकता हूं। ऑटो वाले ने उनकी बात मानी और उसके बाद हाल में दिल्ली सीएम की जयकार होने लगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आती है, तो राज्य में हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे। केजरीवाल ने मुफ्त सेवाओं के अपने वादों की सूची में एक और वादा जोड़ते हुए कहा कि मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। हम राज्य में 18 साल से अधिक आयु की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपए भेजेंगे।
उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिल रही है, उन्हें भी यह राशि दी जाएगी। केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पंजाब आए हैं। आप के मिशन पंजाब के तहत केजरीवाल आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से अगले एक महीने में राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
#WATCH | Delhi CM and AAP Convenor Arvind Kejriwal took a ride in an auto-rickshaw in Ludhiana, Punjab
Later, Kejriwal had dinner at the residence of the auto-rickshaw driver pic.twitter.com/hcUOzIrEmY
— ANI (@ANI) November 22, 2021
आप का गठन 2012 में हुआ था और यह पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल बनी थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने स्वीकार किया था कि उन्हें पंजाब में पार्टी से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में उपचार एवं दवाएं नि:शुल्क मुहैया कराने का भी वादा किया है।