दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) विपश्यना ध्यान केंद्र से बाहर आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की मां (PM Modi Mother Death News) के निधन को लेकर दुःख व्यक्त किया है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि ध्यान ने मुझे हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति प्रदान की है। इस बार भी अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा का संकल्प लेकर लौट रहा हूं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पीएम मोदी की मां के निधन पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ध्यान ने मुझे हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति प्रदान की है। एक अन्य ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने लिखा कि आज सात दिन की विपासना ध्यान साधना से बाहर निकला तो प्रधानमंत्री जी की पूज्य माताजी के निधन के सम्बंध में सूचना मिली। सुनकर बहुत दुख हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ChamanVarshney1 यूजर ने लिखा कि इससे पता चलता है कि आप मामलों से कैसे कटे रहते हैं और एक तरफ हमारे पीएम हैं जो अपने कर्तव्यों पर ध्यान देते हैं। @PramodT58443533 यूजर ने लिखा कि 7 दिन अपने प्रदेश से भी बेखबर थे क्या? अगर ऐसा है तो आप एक अच्छे मुख्यमंत्री नहीं है। @Sandeep68483227 यूजर ने लिखा कि क्यों अभी से अप्रेल फूल बना रहे हैं? @megulshankr यूजर ने लिखा कि केजरीवाल को लगता हैं कि बिना साधना के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।
@sbajpai2811 यूजर ने लिखा कि साल के पहले ही दिन से झूठ बोलना शुरू कर दिए। @Mahende90504756 यूजर ने लिखा कि आशा करते हैं नए साल में आप दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करके पेरिस जैसा शहर बनाने में कोई कसर नहीं रखेंगे। @Radheys53683323 यूजर ने लिखा कि बहुत बड़े वाले योगी हो भाई, पर इतनी घोर तपस्या किस लिए? एक यूजर ने लिखा एक राज्य का मुख्यमंत्री अपने राज्य और देश की घटनाओं से बेखबर रहकर सात दिन कैसे रह सकता है? अब पीएम मोदी की मां के लिए ट्वीट कर रहे हैं।
बता दें कि 24 दिसंबर को सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह एक हफ्ते के लिए विपश्यना ध्यान केंद्र जा रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी काह था कि वह हर साल विपश्यना ध्यान केंद्र में जाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने लोगों से भी कहा था कि एक बार विपश्यना ज़रूर कीजिए। मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक बहुत लाभ होता है। एक जनवरी 2023 को केजरीवाल विपश्यना ध्यान केंद्र से वापस लौट आये हैं।