पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पंजाब पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी मोहाली से हुई। हालांकि पंजाब में हुई हिंसा पर दिए बयान को लेकर सीएम केजरीवाल को लोग ट्रोल कर रहे हैं।
ANI के ट्विटर हैंडल पर आप अध्यक्ष और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब हिंसा पर दिया गया बयान और फोटो ट्वीट किया गया। जिसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि “पंजाब की शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इस खबर के साथ जो तस्वीर शेयर की गई, उसमें सीएम केजरीवाल मुस्कुरा रहे हैं।
उजाला अरोरा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘तो इसमें हंसने वाली क्या बात है?’ दिलीप जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा पर केजरीवाल हंसते हुए जवाब दे रहा है, कोई ऐसा कैसे कर सकता है।’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्यों जवाब दे रहे हैं दिल्ली के सीएम? पंजाब के सीएम क्यों नहीं? सुपर सीएम केजरीवाल?’
संदीप मुखर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पटियाला में झड़पों पर दिल्ली के सीएम करेंगे सख्त कार्रवाई।’ युवराज जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या किए हो जो छुपा रहे हो?’ सुगंधा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब के सीएम का बयान कहां है? तो पंजाब सरकार दिल्ली सरकार से रिमोट कंट्रोल हो रही है?’
अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनके बयान से साफ पता चलता है कि पंजाब मे रिमोट कंट्रोल CM है, रिमोट कंट्रोल केजरीवाल के पास है। यह ठीक उसी प्रकार है, जिस प्रकार मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की जोड़ी थी, लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नही है।’ अभय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल यह ना कह दें, कहीं पंजाब पुलिस मेरे पास नहीं है। वह तो भगवंत मान के पास है, उससे पूछो।’
जिग्नेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये इतना मुस्कुरा क्यों रहे हैं?’ शैलेश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहली बार एक UT का मुख्यमंत्री पंजाब सरकार का प्रवक्ता बना है। वैसे दिल्ली के आप पार्षद पर संभव है अब भगवंत मान जी बोलेंगे।’ सीवी राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये हंसी के जरिए देश को क्या बताना चाहते हैं?’