प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी सभा में एक दूसरे के खिलाफ जमकर वार-पलटवार करते हैं। राजनीति में एक दूसरे के धुर-विरोधी गिने जाते हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से दोनों के रिश्ते कैसे हैं, इसका एक नमूना दिल्ली में देखने को मिला है। दिल्ली में 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्रियों और न्यायाधीशों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात हुई।
पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच हुई मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, सीएम ममता बनर्जी से ‘लाल मिर्च’ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी, ममता बनर्जी से ‘भरवा लाल मिर्च’ के बारे में बात कर रहे हैं। साथ में सीजेआई रमना भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच हुई बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: रजनीश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री जी भरा मिर्चा बनाने की विधि बता रहें हैं ममता वनर्जी जी को।’ हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ममता दीदी को ‘लाल मिर्च’ पर टिप्स देते PM मोदी।’ अनुज धार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है मोदी जी ने दिल्ली के मशहूर लाल मिर्ची (लाल मिर्च) के पेस्ट का फार्मूला दीदी को बता दिया है। कोका-कोला फॉर्मूला की तरह, यह भी सबसे अच्छे रहस्यों में से एक है।’
विशाल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि वाह मोदीजी वाह, कम से कम अपने बंगाली कार्यकर्ताओं का तो रोष दिखा देते दीदी को।’ अमर चन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने का नुस्खा बता रहे हैं, मोदी जी ममता जी को।’ धर्मेन्द्र रत्नाकर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी थोड़ा यह भी पूछ लेते ममता जी से कि जो भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं, उस पर क्या कहना है इनका।’
हेमन्त नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दीदी हो या दादा, सबको मोदी की सुननी पड़ती है।’ संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है किसी बीमारी को ठीक करने का आयुर्वेदिक नुस्खा है।’ अतुल कोठारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बदले में ममतादी, हिन्दुओं के खून से चटनी बनाने का तरीका बतायेंगी।’