उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Assembly Election) में मतदान चल रहा है, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे और फिर ये साफ हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। हालांकि चुनाव की वजह से राजनीतिक माहौल गर्म है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। न्यूज चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक चुनाव की खूब चर्चा हो रही है।
“ना हाथ, ना टोटी और ना ही सरिया..”: ABP न्यूज एक डिबेट शो में यूपी चुनाव को लेकर चर्चा चल रही थी। इस चर्चा में आम जनता भी शामिल हुई थी। नेताओं की टिप्पणी के बाद जब आम जनता को अपनी बात रखने का मौका मिला तो एक युवक ने कहा कि ”ना हाथ, ना टोटी और ना ही सरिया…अबकी बार चलेगा सिर्फ और सिर्फ केसरिया”।
“पुलिस के लिए अखिलेश ने सबसे अधिक काम किया है”: युवक ने कहा कि अभी दो दिन पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जी ने भरे मंच से कहा कि ए पुलिस… ए पुलिस। वो किस तरह से पुलिस वालों के प्रति व्यवहार रखते हैं। इस पर सपा नेता ने जवाब देते हुए कहा कि ”अगर पुलिस के लिए सबसे अधिक किसी ने काम किया है तो वो हैं अखिलेश यादव। जीप से उठाकर बोलेरो में पुलिस को बैठाने का काम अखिलेश यादव ने ही किया है।”
पुलिस पर अखिलेश की टिप्पणी से खड़ा हुआ था विवाद: बता दें कि करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मंच से ही पुलिसकर्मियों से कहा कि, “ऐ पुलिस, ऐ पुलिस वालों, ऐ पुलिस, क्यों कर रहे हो ये सब तमाशा। तुम से बदतमीज कुछ नहीं हो सकता”। बताया गया कि सपा कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अखिलेश यादव के मंच की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां उठा ली थी इसी बात पर अखिलेश यादव भड़क गये थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को तीसरे चरण की वोटिंग हो रहे हैं। इससे पहले दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। कुल आठ चरणों में यूपी विधानसभा का चुनाव खत्म होगा। तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर सपा का कहना है कि ये निर्णायक साबित होगा जबकि बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है।
