Girl Bike Taxi Driver Viral Video: कहते हैं कि बेटियां घर की रौनक होती हैं, लेकिन जब वक्त की मार पड़ती है, तो वही बेटियां घर की नींव भी बन जाती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी आंखों में नमी है मगर हाथों में अपने परिवार को संभालने का मजबूत इरादा। पिता की असमय मृत्यु के बाद इस युवती ने आंसू बहाने के बजाय सड़कों पर पिता की ही बाइक को टैक्सी के रूप में (Bike Taxi) चलाना शुरू किया है ताकि वह अपने घर का चूल्हा जला सके।
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में दिखाया गया है कि एक युवती हेलमेट लगाए अपने पैसेंजर का वेट कर रही है। हालांकि, पैसेंजर जो एक लड़का है युवकी को राइडर के तौर पर देखकर हैरान हो जाता है और पूछता है कि क्या वो बाइक चला लेगी? इस पर लड़की जवाब देती है कि वो डेढ़ साल से यह काम कर रही है। फिर भी अगर उन्हें विश्वास नहीं है तो वो राइड कैंसल कर दें।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि युवती पैसेंजर को उसके डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है। जब वो उससे इस पेशे के संबंध में पूछता है तो वो बताती है कि यह उसके पापा की बाइक है, जिनका निधन हो गया है। ऐसे में घर की जिम्मेदारी निभाने के लिए उसने यह काम चुना है। इस दौरान उसके चेहरे पर जो भाव दिखता है, उसने यूजर्स को भावुक कर दिया।
युवती के संघर्ष का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने इस युवती को ‘रियल लाइफ हीरो’ का दर्जा दिया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तारीफों की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा: “बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। इस बेटी के जज्बे को मेरा सलाम है, जो इतनी कम उम्र में पूरे परिवार का बोझ उठा रही है।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – बिल्कुल सही। वे लड़कियां जिनमें कोई नैतिकता नहीं होती, जो ब्रांडेड चीज़ें और गुज़ारा भत्ता पाने के लिए बॉयफ्रेंड और पति बदलती रहती हैं! उन्हें इस लड़की से सीख लेने की जरूरत है। एक और यूजर ने लिखा – निजी नुकसान के बाद ईमानदारी से रोज़ी-रोटी कमाना असली हिम्मत का काम है। उन्होंने आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी ली, और बहाने बनाने के बजाय गरिमा को चुना। हिम्मत को सलाम। मेहनत को सलाम।
कई लोगों ने युवती का संपर्क नंबर मांगा है ताकि उसकी आर्थिक मदद की जा सके या उसे एक बेहतर नौकरी दिलाने में सहायता मिल सके। इस प्रेरणादायक वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह युवाओं के लिए एक बड़ा उदाहरण बन गया है।
यह वीडियो न केवल संघर्ष की कहानी है, बल्कि यह इस बात का भी सबूत है कि अब कोई भी काम केवल ‘पुरुषों’ के लिए सीमित नहीं रह गया है। सड़कों पर बेखौफ होकर बाइक टैक्सी चलाती यह युवती उन सभी के लिए मिसाल है जो विपरीत परिस्थितियों में हार मान लेते हैं।
