पिता का बेटी से और बेटी का अपने पिता से बहुत ही भावुक रिश्ता होता है। इस रिश्ते में बेटी की भावनाएं तो अक्सर नजर आती हैं, लेकिन पिता की भावुकता बहुत ही कम मौकों पर दिखती है। पिता का अपनी बेटी के प्रति प्रेम भी ऐसा ही है जो हमेशा नहीं दिखता। कुछ खास मौकों पर ही यह प्रेम नजर आता है। लड़कियों को पापा की ‘लाडली’ इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इस रिश्ते में प्यार भी होता है और इमोशन भी। इसी को बयां करने वाला एक बहुत ही प्यारा वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता का अपनी बेटी के प्रति प्रेम और इमोशन दोनों नजर आता है।
वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची नीले रंग की ड्रेस पहने अपने पापा के वर्क प्लेस पर पहुंच जाती है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची अपने स्कूल फंक्शन के लिए तैयार होकर पापा के वर्क प्लेस पर पहुंची थी, लेकिन वहां अपने पिता को देखकर वह काफी हैरान रह गई। दरअसल, इस बच्ची का पिता जिस जगह काम करता है वहां उसके कपड़े बहुत ही ज्यादा गंदे हो जाते हैं और वह अपनी बेटी के सामने ऐसे ही आ जाता है। पापा को देखकर बच्ची उदास हो जाती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने स्कूल फंक्शन में जाने के लिए बहुत ही सुंदर ड्रेस पहनकर आती है, लेकिन जब वह पापा को देखती है तो थोड़ा बहुत दुखी होती है, लेकिन उसके पापा तुरंत अंदर जाकर अपने गंदे कपड़े को उतारकर बाहर आते हैं और फिर उसके बाद अपनी बच्ची को दुलार करते हैं। जो बच्ची पापा को सरप्राइज देने आती है वह अब अपने पिता को देखकर खुश होती है। यह बच्ची चाहती है कि उसके पापा उसके साथ स्कूल फंक्शन में जाएं जिसके लिए वह कपड़े चेंज करके आते हैं।
बता दें कि बच्चों के स्कूल फंक्शन में अक्सर पैरेंट्स खासकर कि पिता शामिल नहीं हो पाते और इसके पीछे की दुखद सच्चाई इस वीडियो में दिखाई गई है। इस छोटी बच्ची और उसके पिता के बीच इस ख़ास पल को देखना न सिर्फ़ प्यारा है, बल्कि बेहद अनमोल भी है। यह वीडियो इस बात का सच्चा संकेत है कि भले ही हमारे बच्चे हमेशा यह नहीं समझ पाते कि हम क्यों नहीं आ पाते, लेकिन वे उन छोटे-छोटे लेकिन प्रभावशाली पलों की कद्र करते हैं जो हम उन्हें दे सकते हैं।