भारत देश में हाथ से खाना खाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गांव देहात में आज भी लोग हाथ से खाना ही पसंद करते हैं। हालांकि शहरों में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी परंपरा को संभाले हुए हैं और खाना हाथ से ही खाते हैं। वहीं दूसरी तरफ अंग्रेजी स्टाइल में कांटा-चम्मच से खाना खाने को स्टैंडर्ड से जोड़ा जाता है। छुरी-कांटे से खाना हर किसी के बस की बात भी नहीं है। छुरी-कांटे से खाना अंग्रेजों की शैली रही है जिसे आज का युवा बहुत अच्छे से अपना चुका है।
कांटा-छुरी से खाती दादी हुईं वायरल
फाइव स्टार होटल में खाना छुरी-कांटे से ही खाया जाता है, लेकिन अगर किसी बुजुर्ग महिला या पुरुष को छुरी-कांटे से खाने के लिए कहा जाए तो ये उनके लिए बहुत मुश्किल रहेगा। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन दादी मां के लिए यह बाएं हाथ का खेल था। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपनी प्लेट में रखे खाने को चम्मच और कांटे (स्पून और फोर्क) की मदद से खाती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने लोगों को हैरान भी किया है और मोटिवेट भी किया है।
दादी की सादगी लोगों को आई पसंद
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो theaxedrop नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में साड़ी पहने एक बुज़ुर्ग महिला किसी बढ़िया रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही है और उन्होंने अपने दाएं हाथ में फोक और बाए हाथ में स्पून लिया हुआ है जिससे कि वह पनीर का लुत्फ ले रही हैं। वायरल वीडियो को करीब 9.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। उनका यह अंदाज़ इतना सहज और प्रभावशाली है कि देखने वाले लोगों को यह काफी पसंद आया है।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी गजब के आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘क्लासी एंड सैसी दादी इज़ द इंटरनेट्स न्यू एटिकेट क्वीन। यानी यह स्टाइलिश और आत्मविश्वासी दादी अब इंटरनेट की नई एटिकेट क्वीन बन गई हैं।’ वायरल वीडियो पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं देते हुए दादी मां की तारीफ की है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है- ‘ग्रेट गोइंग अज्जी’, तो किसी ने कहा, ‘दादी रॉक्स।’
यहां देखें वीडियो