उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम लड़कियों के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्रता की जा रही है। लड़कियों के बुर्के को हटाया गया, उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मेरठ पुलिस के अनुसार, मामला संज्ञान में है और कार्रवाई की जा रही है।

बाजार में मचा बवाल

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मुस्लिम लड़कियां एक हिंदू दोस्त के साथ मेरठ के भगत सिंह मार्केट में खरीददारी कर रही थी, तभी वहां कुछ लोग पहुँचते हैं और सवाल जवाब करने लगते हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि लोग लड़कियों से चेहरा दिखाने की बात कह रहे हैं। लड़कियों से सवाल पूछा गया कि ये कैसे दोस्त हैं तुम्हारे? हिंदुओं को दोस्त बनाओगी तुम?

लड़कियों और युवक के साथ अभद्रता

इसके बाद कुछ लोगों ने जबरदस्ती नकाब हटाकर चेहरा दिखाने की बात कही और इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद युवक से भी पूछताछ करने लगे। जवाब में युवक कह रहा है कि प्लीज मेरी बात तो सुनो, हम स्टाफ हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

@VikasChikara यूजर ने लिखा कि अब यही देखना बाकी रह गया है कि किसकी चूड़ी टाइट हो रही है और वो भी किसकी सरकार में। एक यूजर ने लिखा कि सही में समाज में बहुत ज्यादा ही हिंदू-मुस्लिम हो गया, लोगों को इससे बड़ा मुद्दा आजकल दिखाई ही नहीं देता। ऐसे तो कोई भी सकून से रह नहीं पाएगा चाहे हिंदू या मुस्लिम! @parvezahmadj ने लिखा कि ये लड़के मुसलमान कैसे हो सकते हैं, जो लड़कियों से कह रहे हैं चेहरा दिखाओ , इन्हें जेल भेजो!

@MAamirAnsari74 यूजर ने लिखा कि अगर कोई नापाक लड़की हिजाब या मुस्लिम नाम और पहनावा रख कर नेक मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश करेगी तो लोग विरोध करेंगे। अभिजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ये असभ्य व्यवहार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे गुंडों का इलाज बहुत जरूरी है। हिमांशु ने लिखा कि नफ़रत के आगे घुटने टेकती इंसानियत और मर्यादा। बीच बाजार युवक की पिटाई कर अपने ही मज़हब की महिलाओं के नकाब खींच जलील करती भीड़।

वहीं मेरठ पुलिस ने इस पूरे विवाद पर कहा है कि प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया है। साक्ष्य के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।