सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते हैं, लोग इन वीडियो को पसंद भी करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो अभी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @AmazingSights नामक यूजर ने शेयर किया है। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसों का झुंड तालाब में नहा रहा है।

रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉल में घूम रहे चूहे, Viral Video देखने के बाद कुछ खाने से पहले 100 बार सोचेंगे, आप भी देखें

जंगल में भैसें तालाब के ठंडे पानी का मजा ले रही हैं। उसी तालाब में मगरमच्छों का बसेरा है, एक मगरमच्छ अचानक भैंसों के ऊपर हमला कर देता है। मगरमच्छ को देखकर भैसें पानी से बाहर भागने लगती हैं, हालांकि खूंखार मगरमच्छ एक भैंस को अपने शिकार में फंसा लेता है। वह भैंस के मुंह को पकड़ लेता है, इसके बाद दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है।

मगरमच्छ भैंस को छोड़ने को तैयार नहीं है, वहीं भैंस भी हार नहीं मान रही है। वह पूरी ताकत लगाकर पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। दोनों के बीच काफी खींचातानी हो रही है, आखिरकार भैंस पूरी ताकत लगाकर मगरमच्छ सहित पानी के बाहर आ जाती है।

शर्मनाक! लेक्चरर पति ने टीचर पत्नी का बांधा मुंह, पहनाया हार और छात्र नेता के कपड़े उतार दोनों को पीटते हुए निकाला जुलूस, Video Viral

भैंस मगरमच्छ को घसीट कर बाहर ले आती है मगर वह अभी भी उसे छोड़ नहीं रहा है। आखिर में भैंस उसे झटकने लगती है, आखिर में पस्त होकर मगरमच्छ उसे छोड़ देता है और दुम दबाकर पानी में की तरफ भाग जाता है। लोगों ने इस वीडियो को काफी कमेंट किया है, नीचे आप भी देखें वायरल वीडियो-