भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का एलियन के साथ डांस वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। रोहित शर्मा ने खुद ट्विटर पर ‘डांस विद एलियन’ करके एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बहुत ही फनी अंदाज में ‘डमे तू को सीता’ गाने पर एलियन के साथ डांस करते दिख रहे हैं। शर्मा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक तरफ हरे रंग का एलियन डांस कर रहा है तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा खुद डांस करते दिख रहे हैं। दोनों ही एक जैसे डांस स्टेप कर रहे हैं। शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने म्यूजिकल.ली एप का इस्तेमाल करते हुए इस वीडियो को बनाया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘मैंने डांस विद एलियन चैलेंज पर अपना हाथ आजमाया और म्यूजिकल.ली एप का इस्तेमाल करते हुए ‘डमे तू को सीता’ गाने पर डांस किया। आप भी म्यूजिकल.ली को डाउनलोड करें और डांस विद एलियन चैलेंज लें।’
Tried my hand at the #DanceWithAlien challenge #DameTuCoSita on the https://t.co/OoDFtW37JX app! Download the https://t.co/OoDFtW37JX app to try the #DanceWithAlien challenge @musicallyapp pic.twitter.com/fhmwSMHSau
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 31, 2018
शर्मा का यह वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि वह बहुत ही शानदार डांस कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि रोहित शर्मा को अब झलक दिखला जा में भी हिस्सा लेना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि हिटमैन एक्शन में आ गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर आप डांस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन क्यों नहीं दे रहे?’ आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी डांस विद एलियन चैलेंज लिया था और इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
Sir @JhalakOnColors Is waiting for you.
— Nikita Singhaniya (@iamSinghaniya) March 31, 2018
Hitman in action
— Parmeshwar Pawar (@Parmesh58238854) March 31, 2018
Ohhh awsm dance Ro-hitman
— Dnyanesh Tambutkar (@DTambutkar) March 31, 2018
Wow rohit excellent
— a.nithishkumarreddy (@anithishkumarr1) March 31, 2018
sir yy didnt u give audition in dance
— Mark Hickey (@Madhav02572953) March 31, 2018
आपको बता दें कि 7 अप्रैल को रोहित शर्मा एक बार फिर रनों की बारिश करते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया को निदास ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित शर्मा अब आईपीएल सीजन 11 में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनका पहला मुकाबला 7 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स से होने जा रहा है।