दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) पर क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार डिवाइडर से टकरा जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हादसे के वक़्त का वीडियो (Rishabh Pant Accident Video) सामने आया है। जिसमें ऋषभ पंत को गाड़ी से निकाला जा रहा है और अगल बगल चिल्लाते हुए लोग उनकी मदद कर रहे हैं।

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा सकता है कि एक व्यक्ति हाईवे पर जल रही एक गाड़ी का वीडियो बनाते हुए कह रहा,”ये देखो भाई यहां गाड़ी में आग लग गई है… ये बंदा बेचारा…ये देखो देखो सुबह एक्सीडेंट हो गया है।” इस बीच कुछ लोग ऋषभ पंत को उठाते हुए नजर और चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि खिलाड़ी है..बाहर निकालो.. खिलाड़ी ऋषभ पंत। (हालाकिं जनसत्ता. कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता)

ऋषभ पंत के हादसे का CCTV फुटेज हुआ वायरल

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के प्रतिक्रिया देते हुए उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया है। ऋषभ पंत के हादसे का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पंत की कार काफी तेजी से डिवाइडर से टकराई थी। उनकी रफ्तार इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर तोड़कर गलत तरफ जा गिरी।

ऋषभ पंत ने कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत ने घटना के बताया कि उन्हें झपकी आ गई थी, इसी दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गौरतलब है कि न्यू ईयर से पहले स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत अपने घर जा रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है, डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है ऋषभ पंत की कार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उनकी कार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था।