दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी बीच राजस्थान के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कार पर पटाखे बांध कर उनमें आग लगा देता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो शेयर कर दीपावली की बधाई दी है।

युवक ने गाड़ी पर बांधे पटाखे और लगा दी आग

दरअसल, अमित शर्मा नाम के यूट्यूबर ने अपने चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो एक्सपेरीमेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह कार पर करीब एक लाख पटाखे बांधकर उसे फोड़ने का एक्सपेरीमेंट किया है, जिसे करोड़ो लोगों ने देखा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने जब रिमोट कंट्रोल से पटाखे फोड़े तो वे एक एक कर पटाखे दगने लगे। हालांकि सारे पटाखे फटने के बाद कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसके बाद यूट्यूबर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

हेमंत समर नाम के यूजर ने लिखा कि भाईसाहब किसी गरीब को ही दे देते कार तो सारी जिंदगी दुआ देता। हरदीप मारवा नाम के यूजर ने लिखा कि सुनने में आया है जिस व्यक्ति ने कार को आग लगाने का ड्रामा किया है वो एक यूट्यूबर है, इस तरह का सिरफिरा कृत्य करने वाले को तुरंत अरेस्ट कर कानूनी कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए। राणा रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि वह लड़का 20-30 लोगों को रोजगार देता है और यह सब एक्सपेरिमेंट करने के लिए उसके पास अलग से सेफ जगह है, जहां पर किसी को नुकसान ना हो।

अनुज जैन नाम के यूजर ने लिखा कि अब इसका चालान काटो और जेल में डालो। कहाँ सोया हुआ है हमारे देश का कानून। सोदान पायलट नाम के यूजर ने लिखा कि यह भारत का बड़ा यूटयुबर है, इसका काम ही यही है। नई गाड़ी तो इसने कितनी ही तोड़ दी। शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि इस तरह की बेवकूफी ना करे, बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस को इस बेवकूफ पर कार्रवाई करनी चाहिए। शमिंदर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि युवक ने इस एक्सपेरिमेंट को करने के लिए कार एक खाली जगह पर लेकर जाता है, जहां पहले कार को चलाकर दिखाता है और फिर अपने दोस्तों के साथ गाड़ी पर पटाखे बाँध देता है। इसके बाद रिमोट कंट्रोल के जरिए पटाखे फोड़ देता है। थोड़ी देर में सारे पटाखें फट जाते हैं। इससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचता है। हालांकि इसके बाद भी गाड़ी की बैटरी बदलने के बाद वह स्टार्ट हो जाती है और चलने लगती है।