एक तरफ जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है तो वहीं यह यात्रा विरोधियों के निशाने पर भी आ गई है। भाजपा की तरफ से तो इसे भारत तोड़ो यात्रा कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, भाजपा तो इसे माहौल खराब करने वाली यात्रा भी कह रही है। वहीं सीपीआई (M) ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है।

CPI(M) ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल में करीब 19 दिन तक चलने वाली है। इस दौरान करीब 450 किमी की दूरी सिर्फ केरल में तय होगी। केरल में CPI(M) की सरकार है। CPI(M) ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया गया, जिसमें लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा या फिर सीट जोड़ो यात्रा? केरल में 18 दिन और यूपी में सिर्फ 2 दिन! ये है भाजपा और आरएसएस से लड़ने का रास्ता?

कांग्रेस नेता ने CPI(M) को दिया ये जवाब

CPI(M) के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जवाब दिया है। जयराम रमेश ने लिखा कि यात्रा की योजना कैसे और क्यों बनाई गई, इस पर अपना होमवर्क बेहतर तरीके से करें। मुंडूमोदी की धरती पर बीजेपी की ए टीम वाली पार्टी की ओर से यह आलोचना मूर्खतापूर्ण है। जयराम रमेश के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा कि कैसी विपक्षी एकता? केवल एक चीज जो स्पष्ट है वह यह है कि विपक्षियों की एकजुटता पर कोई स्पष्टता नहीं है। दिल्ली और तिरुवनंतपुरम दो पूरी तरह से अलग दुनिया हैं। राजस्थान कांग्रेस सेवा दल की तरफ से जवाब में लिखा गया कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की एक “पदयात्रा” है जिसका अर्थ है कि राहुल गांधी जी और सभी प्रतिभागी पैदल चल रहे हैं। तुम क्या सोचते हो? पदयात्रियों को उड़ना चाहिए या केरल के ऊपर से कूदकर जाना चाहिए और सीधे कर्नाटक में उतरना चाहिए। वे 2 या 3 दिनों में 500 किलोमीटर कैसे चल सकते हैं? इसमें 18 दिन लगेंगे।

बता दें कि कांग्रेस की ये 150 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से होते हुए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर का सफर तय किया जायेगा। हालांकि कांग्रेस की यह यात्रा केरल में 19 दिनों तक चलने वाली है। इसी पर सीपीआई (एम) ने तंज कसा है। इसके बाद लोग विपक्ष की एकजुटता पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।