हिन्दू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। वेदों और पुराणों की मान्यता के अनुसार, गाय में करोड़ों देवी-देवता वास करते हैं। गाय के शरीर के हर अंग में देवी-देवताओं का वास कहा जाता है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में गाय की पूजा होती है। अक्सर हम देखते हैं कि गाय उग्र भी होती है, लेकिन छोटे बच्चों के प्रति गाय की ममता कई बार देखने को मिल जाती है। जब बच्चे गाय को प्यार करते हैं तो गाय भी एक मां की तरह बच्चों पर अपना प्रेम लुटाती है और उनकी खातिर फिर मौत के सामने आकर भी खड़ी हो जाती है। कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में देखने को मिला है।
गाय ने बचाई बच्चे की जिंदगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे की जिंदगी गाय ने बचा ली। दरअसल, गाय के बाड़े में खेल रहे एक बच्चे पर वीडियो में नजर आ रही दूसरी गाय/सांड ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन सफेद वाली गाय ने उस हमले को नाकाम कर दिया और बच्चे के आगे सुरक्षा कवच बनकर खड़ी हो गई। इतने में बाड़े का रखवाला वहां आकर बच्चे को सुरक्षित वहां से हटा लेता है। हालांकि लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड भी बता रहे हैं इसीलिए जनसत्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन लोगों ने इस वीडियो को गाय की ममता से जोड़ दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद गाय में लोगों का आस्था और बढ़ गई है।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को trendy__memes__2 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को 24 घंटे के अंदर 25 हजार से अधिक व्यूज मिल गए हैं। वीडियो पर लिखा है- इंसान से ज्यादा जानवर वफादार होते हैं। वीडियो पर लिखे इस कंटेंट को देख यूजर्स भड़क गए हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा है कि जानवर नहीं है पालतू पशु ओर जानवर में अंतर होता हे और गाय तो मां होती है।

