Cow Emotional Viral Video: गाय को ‘गौमाता’ भी कहते हैं। कारण यह कि गाय में भी मां जैसी ही ममता होती है। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसने इस बात को सिद्ध किया है कि गया अपने मालिक या दूसरे जीवों को भी बड़ा लाड़-प्यार करती है। उनपर कोई संकट आए तो वो तुरंत मदद को पहुंच जाती है और शक्ति अनुसार मदद भी करती है।
हमला होता देख दौड़ते हुए आती है गाय
ऐसा की एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि गाय अपने मालिक पर हमला होता देख दौड़ते हुए उसे बचाने आती है। हालांकि, मालिक उसे पकड़ लेगा है क्योंकि हमला असली नहीं होता, उसका दोस्त उसे मजाक में मार रहा होता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर janamamad47 द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि खुले मैदान में ढेर सारी गाय बैठी हुआ हैं। कुछ खड़ी भी हैं। एक शख्स संभवतः उनका मालिक वहां खड़ा होकर उन्हें देख रहा है। बीच दौड़ता हुआ एक और शख्स आता है और मालिक पर नकली हमला कर देता है। वो उसकी पीठ पर गमछे से मारने लगता है।
यह भी पढ़ें – ‘इस बंदे ने दिल जीत लिया…’, नाले में गिर गई थीं गौमाता, बचाने के लिए शख्स ने झोंक दी पूरी ताकत, Viral Video देख भर आएगा दिल
मालिक पर हमला होता देख बड़ी सींघों वाली एक गाय दौड़ते हुए उनकी ओर दौड़ती है। वो काफी गुस्से में नजर आती है। हालांकि, जब वो करीब आती है तो हमला कर रहा शख्स भाग जाता है, जबकि उसका मालिक उसे पकड़ लेता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – ‘तभी इन्हें गौमाता कहते हैं…’, बिल्ली को बड़े प्यार से पुचकारने लगी गाय, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मां तो मां ही होती है। गायें अपने चरवाहे के प्रति कितनी वफादार हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई अगर किसी को दिल से चाहो तो तुम्हारे लिए वो पूरे संसार से लड़ सकता है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “शुद्ध प्रेम, आप वास्तव में भाग्यशाली हैं भाई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई भी यह नहीं देख रहा है कि ये अपने किसी अन्य साथी पर पैर न रखने के लिए कितनी सावधानी बरत रही है।”