भारत में कोरोना वायरस महामारी लगातार फैलती जा रही है और मंगलवार (11 अगस्त, 2020) को भी देश में 53,601 नए मामलों की पुष्टि हुई। नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 22,68,675 हो गई है और 45,257 लोगों की मौत हो हो गई। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दस अगस्त तक 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित होने की बात कही थी।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्वीट कर कहा था कि दस लाख का आंकड़ा पार हो गया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना इसी तेजी से फैला तो दस अगस्त तक देश में बीस लाख से भी ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए।’ कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को 58 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके और 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।

कांग्रेस के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी। मसूद अहमद @masoo131 लिखते हैं, ‘जिस तरह के हालात हैं। आप समझ लें की देश का हर नागरिक तलवार की धार पर बैठा है कब उसकी गर्दन कट जाए कुछ नहीं पता।’ मैराज @mairag4U लिखते हैं, ‘आपको पता नहीं है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाई है। करोना से मरने दो। बाढ़ से मरने दो। भूखमरी से मरने दो। बेरोजगारी से मरने दो। फर्जी एंकाउंटर से जनसंख्या कम करो।’

इसी तरह विशाल @VishalPainuly लिखते हैं, ‘मान्यवर आंख खोलकर सबसे पहले यह देख लीजिए कि सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव किन राज्यों में हैं और उन में सरकार किसकी है।’ अजीत पाण्डे @Ajitpan81693849 लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन किया तो भी प्रश्न कर रहे थे कि बिना सोचे समझे कर दिए हैं अब प्रधानमंत्री जी ने अनलॉक कर दिया तो रोना चालू कर दिया।’ एक यूजर @ArnabGoswame लिखते हैं, ‘जो खुद कुछ नहीं करते वो ऐसे ही जश्न मनाते हैं तकलीफ का जैसे कोरोना में राहुल गांधी।’

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषणा की थी। उन्होंने देश बचाने के लिए हर नागरिक से 25 मार्च से अगले तीन सप्ताह के लिए गैर जरूरी तौर पर बाहर निकलने पर पाबंदी की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा था कि आने वाले 21 दिन देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

बकौल पीएम स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 21 दिन का समय बहुत अहम है। बता दें कि इसके बाद भी कई चरणों में लॉकडाउन की घोषणा की है गई जो देश के कई राज्य में अभी भी जारी है।