बाढ़ के वक्त हमें पानी की लहरों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। खासकर जब समुद्र उफान पर रहता है तो हमें किनारे से दूर रहने की चेतावनी दी जाती है। इसी बीच मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समुंद्र के किनारे चट्टान पर बैठकर फोटो खिंचावाते कपल को लहर ने अपनी चपेट में ले लिया।

फोटो खिंचवाने के चक्कर में गई पत्नी की जान

बताया जा रहा है कि वीडियो बांद्रा के समुद्री किनारे का है, जहां पति-पत्नी समुद्र के किनारे पत्थरों पर बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। कई लोगों ने उन्हें वापस बुलाया लेकिन वह बैठे रहे। पीछे समुद्र की उफनती लहरों को भी साफ देखा जा सकता है, हालांकि इसी बीच एक तेज लहर आई है और पति पत्नी का संतुलन बिगड़ गया और लहरों में खो गये।

बच्चे चिल्लाते रहे, पति के सामने बह गई पत्नी

जानकारी के अनुसार, पत्नी समुंद्र में बह गई जबकि पति की जान बच गई। वीडियो में बच्चों को ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है। एक शख्स यह भी कह रहा है कि कब से बोल रहा हूं, वापस आ जाओ, सुन ही नहीं रहे। पति का नाम मुकेश (35) और पत्नी का नाम ज्योति (32) बताया जा रहा है। पति मुकेश ने बताया कि हम लोग घूमने आये थे। मैंने ज्योति को बचाने की कोशिश की लेकिन मेरा लहर के कारण संतुलन बिगड़ गया और बह गईं।

इसी बीच खबर सामने आई है कि मुबंई में रविवार, 16 जुलाई की सुबह 5 लड़के मलाड में मार्वे बीच पर नहाने गए थे, जिनकी उम्र 12-16 साल बताई जा रही है। पांचो लड़कों को समुद्र की लहरों ने अपनी चपेट में लिया है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों को बचा लिया गया जबकि तीन अभी भी लापता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा जीतेंद्र हरिजन (16) और अंकुश भरत शिवारे (13) को बचा लिया गया है, जबकि शुभम राजकुमार जायसवाल (12), निखिल साजिद कायमकुर (13), अजय जीतेंद्र हरिजन (12) अभी लापता हैं।