रील्स के जरिए खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करने का जुनून लोगों से न जाने क्या-क्या करवा रहा है। कुछ लोग इसके चक्कर में अश्लीलता का सहारा ले रहे हैं तो वहीं कुछ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। जान जोखिम में डालकर रील बनाने का ट्रेंड तो बिल्कुल थमने का नाम नहीं ले रहा। खासकर रेलवे ट्रैक पर वीडियो शूट कराने का चलन युवाओं में काफी बढ़ रहा है। कई वीडियो तो ऐसे आए हैं जिसमें लोगों ने जान गंवा दी है, लेकिन इसके बाद भी ऐसा कंटेंट लगातार बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कपल अपनी जान की परवाह किए बिना रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा है।

जान का रिस्क लेकर बनाई वीडियो

वायरल वीडियो में कपल ने भोजपुरी गाने पर डांस किया। वैसे तो इनकी रील देखने में अच्छी लग रही है, लेकिन इस रील को बनाने की जो जगह इन्होंने चुनी है वह रिस्की है। वीडियो में यह कपल एक ऐसे रेलवे ट्रैक पर है जो ओवर ब्रिज के ऊपर बना हुआ है। कपल के पीछे से नमो भारत ट्रेन आ रही है तो वहीं नीचे से ट्रैफिक गुजर रहा है। नमो भारत ट्रेन इस कपल के बहुत करीब से तेज रफ्तार में गुजरती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के गुजरने के वक्त दोनों के बाल और कपड़े तेज हवा में उड़ते हैं।

रील के लिए लगाई जान की बाजी, रेलवे ट्रैक पर लेट गया लड़का; ऊपर से गुजर गई तेज रफ्तार ट्रेन

लोगों के रिएक्शन

ट्विटर पर यह वीडियो @GURDEEPKAHLON_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मत करो लाला मत करो…. रेलवे वालों मिलो”। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4.5 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने और पढ़ने लायक आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, “आज कल लोगों को अपनी जान की बिलकुल भी परवाह नहीं है! ये रील के चक्कर में जान जोख़िम में डालना किसी भी माध्यम से सही नहीं है। ये लोग पता नहीं किस मानसिकता का शिकार होते जा रहे हैं। एक और अन्य यूजर ने कहा है- अभी ओढ़नी वगैरा फस जाएगी तो लेने के देने पड़ जाएंगे। रेलवे वाले भी बेचारे इनसे परेशान हो चुके हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो