Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोसाइटी की सिक्योरिटी और रेजिडेंट्स के बीच होने वाली आम नोकझोंक को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो में गार्ड अपना अनुभव शेयर करता नजर आता है।
गार्ड ने अपना पक्ष रखा
गार्ड उस घटना की चर्चा करता दिख रहा है जब एक कपल उसपर इस वजह से भड़क जाता है कि उसने बिना किसी पहचान जांच के एक डिलीवरी बॉय को सोसाइटी के अंदर जाने दिया गया है।
वायरल वीडियो में गार्ड कहता सुनाई पड़ता है कि एक दंपति मुझे इस बात को लेकर डांट रहे हैं कि मैंने डिलीवरी ब्वॉय को बिना किसी चेकिंग के अंदर कैसे जाने दिया, कहीं वो कोई आतंकवादी हुआ तो। तो मैं उन्हें बता दूं कि वो आतंकवादी हुआ भी तो मैं उसे कैसे रोकूंगा। ना मेरे पास हथियार और ना ही ट्रेनिंग। 8000 रुपये की मेरी सैलरी है, उसमें अब क्या मैं आतंकवादियों से लड़ूं।
वीडियो में गार्ड को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि डिलीवरी ब्वॉय को उसने इसलिए जाने दिया क्योंकि वो क्विक कॉमर्स कंपनी का एजेंट था। ऐसे में अगर वो उसे रोकता तो उसे देर होती और उसके पैसे नहीं मिलते।
यहां देखें वायरल वीडियो –
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “गिग वर्कर्स के बारे में सोचने के लिए इस व्यक्ति को बहुत सम्मान।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “लोग 8000 में किडनी भी मांग लेना” कई लोगों ने गार्ड की समझदारी और ह्यूमर की तारीफ की।
हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि सुरक्षा एक गंभीर विषय है और मजाक के साथ-साथ नियमों का पालन भी जरूरी है। लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए यह वीडियो रोजमर्रा की जिंदगी का एक हल्का-फुल्का और सच्चा पल बन गया।
कुल मिलाकर यह वायरल वीडियो यह दिखाता है कि कभी-कभी छोटी-सी समझदारी और ह्यूमर से बड़ी बहस भी आसानी से खत्म की जा सकती है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
