Shocking Viral Video: राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेले से एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दंपति ऊंट की सवारी करने के लिए बड़े उत्साह से बैठते नजर आते हैं। शुरुआत में सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही ऊंट अचानक झटके से खड़ा होता है, दोनों संतुलन खो बैठते हैं और पल भर में धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो — जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है — में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह जाते हैं जबकि कुछ लोग हंस पड़ते हैं और कुछ इस घटना का वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन जब उन्हें समझ आता है कि महिला को गंभीर चोट लगी है, तो सब उन्हें उठाने को दौड़ पड़ते हैं। जबकि, ऊंट का वाहक उसे संभालने की कोशिश में जुट जाता है।

टिंडे कौन खाता है… बच्ची ने मम्मा से की बिरयानी बनाने की फरमाइश, Viral Video में मासूमियत देख यूजर्स बोले – कितनी प्यारी है यह

यह पूरा वाकया कुछ ही सेकंड में होता है लेकिन इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा – महिला दर्द में है…सब क्यों हंस रहे हैं? दूसरे यूजर ने कहा – अच्छा रहा साइड में गिरे। पास खड़ी बाइक पर गिरी होती तो क्या होता। तीसरे यूजर ने कहा – इसमें हंसने वाली कोई बात ही नहीं है और रही बात गिरने की तो वो भी एक जीव है, थक गया होगा, परेशान हो गया होगा या हो सकता है भूखा या प्यासा हो, कृप्या उसे आराम भी करने दें।

ऐसा आशीर्वाद सभी को नहीं मिलता… कांपती हाथों से दादी ने पोती को बटुए से निकालकर दिया शगुन, दिल छू रहा Viral Video

वहीं, कई लोगों ने इसे ‘फनी मोमेंट ऑफ द ईयर’ बताया और दंपति की हिम्मत की तारीफ की कि वे गिरने के बाद भी उठ खड़े हुए। बहरहाल, यह वीडियो न केवल मनोरंजक है बल्कि इस बात की भी याद दिलाता है कि ऊंट की सवारी करते समय हमेशा संतुलन बनाए रखना जरूरी है, खासकर जब वह उठने या बैठने की स्थिति में हो।