लंबा लंबा घूंघट करना पड़ेगा… हरियाणवी गाना खूब ट्रेंड में रहा है। अन्य राज्यों के लोग भी इस गाने को काफी पसंद करते हैं। डीजे पर तो इस गाने पर लोग खूब डांस करते हैं। हरियाणा में तो इस गाने के बिना शादी में संगीत का रंग फीका होता है। इस गाने पर एक कपल ने ऐसा डांस किया है कि वह जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखने के बाद लोग खुश हो गए हैं, और बार-बार इस डांस को देख रहे हैं। लोगों को कपल की केमेस्ट्री और एक्सप्रेशन खूब पसंद आ रहा है।

दुकान से खाने की चीज चुराकर भागी बत्तख, दुकानदार ने किया पीछा, बाहर आकर दृश्य देखा तो हो गया भावुक- कहा मां तो मां ही होती है

दोनों पूरे खानदान के सामने खुलकर मस्त डांस कर रहे हैं, इस डांस में बिल्कुल भी फूहड़ता नहीं है। कपल शादी के संगीत समारोह में डीजे पर मस्ती में डांस कर रहे हैं। दोनों के डांस में एनर्जी भरी हुई है, कोई किसी से कम नहीं है। जब गाने की यह लाइन आती है कि लंबा-लंबा घूंघट करना पड़ेता तो दोनों ने जबरदस्त डांस स्टेप देख लोग सीटी बजाने लगते हैं वहीं आस-पास खड़े रिश्तेदार पैसे न्योछावर कर दोनों की नजर उतार रहे हैं।

लड़की भी मस्त घूंघट में जमकर डांस कर रही है। यह वीडियो लोगों को काफी पंसद आ रहा है, लोगों का कहना है कि इस गाने का हैंगओवर हो रहा है। हम अपने पसंदीदा शख्स के साथ इस गाने पर ऐसे ही डांस करना चाहते हैं।

दुकान से खाने की चीज चुराकर भागी बत्तख, दुकानदार ने किया पीछा, बाहर आकर दृश्य देखा तो हो गया भावुक- कहा मां तो मां ही होती है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sunshine नामक यूजर ने शेयर किया है। कपल का देसी अंदाज लोगों का इतना पसंद आ रहा है, कमेंट में बाढ़ आ गई है। खैर, आपको कपल का यह डांस कैसे लगा।

नीचे देखें वायरल वीडियो-