Wedding During Blackout: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को चिन्हित कर ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं, देश वॉर रेडी हो सके इस बाबत 7 मई को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया था।
244 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन
मॉक ड्रिल देश के 244 कैटेगोराइज “नागरिक सुरक्षा जिलों” में आयोजित किए गए थे। इस अभ्यास में एयर अटैक की चेतावनी देने वाले सायरन, क्रैश ब्लैकआउट उपाय, हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिकों को ट्रेनिंग देना आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें – युद्ध हुआ तो कैसे करें खुद का बचाव? राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल से पहले स्कूली छात्राओं को दी गई ट्रेनिंग, देखें वीडियो
मॉक ड्रिल के दौरान देश की जनता ने भी खूब सपोर्ट किया और इसे सफल बनाया। अब इससे जुड़े वीडियो सामने आ रहे है। जोधपुर में तो मॉक ड्रिल के तहत हुए ब्लैक आउट के दौरान एक शादी की रस्में अंधेरे में की गईं। जानकारी अनुसार शादी समारोह में दूल्हे ने सारी लाइटें बंद करवा दीं, अंधेरे में ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में भी अंधेरे में ही पूरी की गईं। ब्लैकआउट के अंधेरे में सादगी और समर्पण के साथ यह अनोखी शादी संपन्न हुई।
यहां देखें वायरल वीडियो –
बिहार के पूर्णिया जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां एक एडवोकेट दूल्हे ने पहले मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया और फिर शादी की। ब्लैकआउट के दौरान उन्होंने अपनी बारात तक रोक दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो युद्ध में जाने को भी तैयार हैं।
यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर के बीच लोगों को क्यों आई कंधार हाईजैक की याद, इंटरनेट पर क्यों ट्रेंड कर रहा IC 814?
अब दूल्हे की इस फैसले की क्षेत्र भर में तारीफ और चर्चा हो रही है। मामला शहर के सुभाष नगर इलाके से जुड़ा हुआ है। 7 मई को शाम सात बजे बारात अररिया के लिए निकलने वाली थी। पंडित ने इस मुहुर्त को बड़ा शुभ बताया था। लेकिन दूल्हे ने अपने माता-पिता को स्पष्ट कर दिया कि वो पहले देश के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे, तब शादी के लिए जाएंगे।