दिवाली की रौनक हर तरफ दिखने लगी है, घरों के साथ-साथ कॉर्पोरेट कंपनियों में भी उत्सव मनाया जा रहा है। दिवाली पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, त्योहार के इस मौके पर कई कंपनिया अपने कर्मचारियों को बोनस, गिफ्ट और मिठाई देती हैं। हालांकि कई कंपनियां ऐसी होती हैं जो सोनपापड़ी तक भी नहीं देती हैं। सोशल मीडिया पर कॉर्पोरेट कंपनियों के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं, ऑफिस में दिल खोलकर गिफ्ट दिए जा रहे हैं और कर्मचारी तोहफा मिलने के बाद की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले आपने एक वीडियो काफी वायरल वीडियो देखा होगा, जिसमें कॉर्पोरेट कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ट्रॉली बैग गिफ्ट में दिया था। कंपनी ने अपने सभी एम्पलॉइज को उनकी सीट पर उनका दिवाली गिफ्ट सरप्राइज के रूप में रख दिया था। साथ में एक मिठाई का बॉक्स भी थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह एम्पलॉइज के ऑफिस आने से पहले ही उनका दिवाली गिफ्ट उनकी सीट पर रख दिया गया था। इस सरप्राइज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मैं आखिरी दिवाली की रोशनी देख रहा हूं, मेरे माता-पिता के उदास चेहरे… 21 साल के कैंसर पेशेंट बेटे ने लिखी दर्दनाक पोस्ट; पढ़कर भर आएंगी आंखें

अब एक ऐसा ही अन्य नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़े-बड़े बॉक्स में काफी अच्छा तोहफा दिया है साथ ही मिठाइयां भी दी हैं। वायरल वीडियो में कर्मचारियों के चेहरे देखने लायक हैं, वे खुशी-खुशी अपने बॉक्स लेकर घर जाते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में मजेदार बात लिखी गई है कि अगर आपकी कंपनी ने आपको सोनपापड़ी दी है तो आप रिजाइन कर दीजिए।

हालांकि यह वीडियो को देखने के बाद उन लोगों का दुख-दर्द और पीड़ा बाहर आ गया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर आपने दुख जाहिर किया है कि उन्हें तो कंपनी की तरफ से ना बोनस मिला, गिफ्ट औऱ मिठाई तो छोड़ो यहां सोनपापड़ी तक नहीं मिली। लोगों का कहना है कि यह अमीर कंपनी के अमीर कर्मचारी हैं।

ट्रेन में महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, बगल में बैठे शख्स ने राम मंदिर स्टेशन पर करवा दी डिलीवरी, Viral Video ने जीता लोगों का दिल

आप भी देखें वायरल वीडियो-