चीन (China) में इस वक्त कोविड-19 (Covid-19) तेजी से फैल चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना (Corona) के कारण चीन में सख्त पाबंदी लगा दी गई है। इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन के एक अस्पताल का वीडियो वायरल (China Hospitals Video Viral) हो रहा है। जिसमें मरीजों का सही से इलाज भी नहीं किया जा रहा। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग भारत को लेकर चिंता जता रहे हैं।
वायरल हो रहा यह वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन के एक अस्पताल के एक कमरे में कई बेड लगाए गए हैं। जिस पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर कई आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए दावा किया गया है कि चीन की अस्पताल का यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि वहां पर कोरोना तेजी से फैल रहा है।
रुबिका लियाकत ने शेयर किया वीडियो
एंकर रुबिका लियाकत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, “चीन में हालात कोरोना के चलते भयावह हैं, आशंका आने वाले 90 दिनों में चीन की 60 प्रतिशत से ज्यादा दुनिया कि 10% से ज्यादा आबादी कोरोना की चपेट में, छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है और अभी से ही भारत को सतर्क रहना होगा। चीन से फ्लाइट पर रोक लगाने पर सरकार को कदम उठाना चाहिए। सभी अपना ध्यान रखें।”
पत्रकार श्वेता राय ने लिखा कि चीन की अर्थव्यवस्था भी हमसे ऊपर है, पैसे वाले हैं वो लोग फिर भी अस्पताल में बिस्तर के लिए तड़प रहे हैं…ज़मीन पर लाशें बिखरी हुई हैं…अब भारत को बहुत ज़्यादा सचेत रहने की ज़रूरत है…सरकार रोक लगाए आप इसका इंतज़ार ना करें ख़ुद जागरुक हो जाएं..दूसरी लहर याद करिए और सावधान रहिए। भानु प्रताप सिंह नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ” हवाई जहाज से उड़ने वालों की वजह से आम आदमी क्यों मरे? सरकार को विदेशी फ्लाइट तुरंत बंद कर देनी चाहिए।”
अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर लिखा कि आप इस वीडियो को देख रहे हैं या नहीं? अगर थोड़ा समझ आ रहा हो तो विदेश से आने वाली फ्लाइट रोक दीजिए। राजू रंजन नाम के एक यूजर ने लिखा – अगर भारत में कोविड-19 रोकना चाहते हैं तो सबसे पहले फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने यही कहा है कि बाहर से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा देनी चाहिए।